Argentina's Performance in Numbers: 36 साल बाद एक बार फिर अर्जेंटीना (Argentina) के सिर वर्ल्ड चैंपियन का ताज सज चुका है. अर्जेंटीना शुरुआत से ही वर्ल्ड कप फेवरेट की लिस्ट में शामिल थी लेकिन पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद उसकी दावेदारी कमजोर मानी जाने लगी थी. हालांकि अर्जेंटीना ने इस झटके से उबरते हुए जोरदार वापसी की और अगले 6 मुकाबलों में लाजवाब खेल दिखाकर वर्ल्ड कप जीत लिया. नंबर्स में जानें अर्जेंटीना का फीफा वर्ल्ड कप 2022 का परफॉर्मेंस...
1. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने 7 मैच खेले और इनमें 15 गोल किए. इनमें से 4 गोल पेनल्टी स्पॉट से आए.
2. अर्जेंटीना ने इस वर्ल्ड कप में कुल 8 गोल खाए. इनमें से एक आउन गोल भी था.
3. अर्जेंटीना ने 3 (मैक्सिको, पोलैंड और क्रोएशिया के खिलाफ) क्लीन शीट करते हुए जीत हासिल की.
4. अर्जेंटीना ने पूरे वर्ल्ड कप 2022 में 4375 पास में से 3841 पास कम्प्लीट किए. यानी पास की एक्यूरेसी 88% रही.
5. अर्जेंटीना ने 115 क्रॉस किए, इनमें 30 क्रॉस पूरे हुए.
6. अर्जेंटीना के खिलाडियों ने 8 गोल असिस्ट किए.
7. अर्जेंटीना ने 7 मैचों में कुल 104 गोल अटेम्प्ट किए, इनमें से 48 टारगेट पर रहे. यानी प्रति मैच औसतन 7 अटेम्प्ट टारगेट पर रहे.
8. अर्जेंटीना ने पेनल्टी एरिया के अंदर घुसकर 69 गोल अटेम्प्ट किए. 35 अटेम्प्ट पेनल्टी एरिया के बाहर से किए गए.
9. अर्जेंटीना ने कुल 39 कॉर्नर हासिल किए. यानी प्रति मैच 5 से ज्यादा कॉर्नर मिले. अर्जेंटीना को 123 फ्री किक भी मिली.
10. अर्जेंटीना ने कुल 1335 लाइनब्रेक अटेम्प्ट किए, इनमें 935 में उसे सफलता मिली.
यह भी पढ़ें...
Watch: अर्जेंटीना की जीत पर ब्यूनोस आयर्स से लेकर दुनियाभर में जश्न, नाचते-गाते और झूमते रहे फैंस