ARG vs FRA Final: 36 साल बाद अर्जेंटीना (Argentina) को फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन (FIFA WC Champion) बनाने वाले कोच लियोनल स्कलॉनी (Lionel Scaloni) का कहना है कि फाइनल मुकाबले में उनकी टीम को कुछ झटके लगे लेकिन उनके खिलाड़ियों ने हर परिस्थिति का अच्छे से सामना किया. अर्जेंटीना के गोलकीपर इमिलिआनो मार्टिनेज़, मिडफील्डर एंजो फर्नांडेज़ और रोड्रिगो डी पॉल ने भी वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मनाने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
'हमारे देश के लिए यह एतिहासिक पल'
अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कलॉनी ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस परफेक्ट गेम में हम किस तरह की परिस्थितियों से गुजरे. यह अविश्वसनीय था. लेकिन हमारी टीम ने हर परिस्थिति का अच्छे से जवाब दिया. हमारे खिलाड़ियों ने जो कुछ किया मुझे उस पर गर्व है. मैच के आखिरी लम्हों में हमें जो झटके लगे, मैच ड्रॉ हुआ. इन सब चीजों ने आपको इमोशनल कर दिया होगा. मैं अपने लोगों को कहना चाहूंगा कि इस लम्हे को एंजॉय करें, यह हमारे देश के लिए एतिहासिक पल है.'
'यह न भूल पाने वाला लम्हा'
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के 'यंग प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' चुने गए एंजो फर्नांडेज़ ने कहा, 'यह एक ऐसा लम्हा है, जिसे मैं अपनी जिंदगी से कभी मिटाना नहीं चाहूंगा. देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने का मौका मिलना बेशकीमती है.'
'गर्व है कि अर्जेंटीना में पैदा हुआ'
रोड्रिगो डी पॉल ने कहा, 'मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. हमें थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन हम इस ट्रॉफी के काबिल थे. हमने पिछले वर्ल्ड चैंपियन को हराया है. यह बेहद खुशी का लम्हा है. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मुझे गर्व है कि मैं अर्जेंटीना में पैदा हुआ और फिलहाल में सातवें आसमान पर हूं.'
'शुक्र है मैंने मेरा काम कर दिया'
फीफा वर्ल्ड कप में बेस्ट गोलकीपर चुने गए इमिलिआनो मार्टिनेज़ ने कहा, 'दो अजीब शॉट लगे और स्कोर बराबर होग गया. उन्हें (फ्रांस) बाद में एक और पेनल्टी मिल गई. भगवान का शुक्र है कि आखिरी में मैंने मेरा काम कर दिया, जिसका मैं अब तक सपना देखता आ रहा था. पेनल्टी शूटआउट के दौरान मैं बहुत शांत था.'
यह भी पढ़ें...