Argentina World Cup Champions: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (FIFA WC 2022 Final) में फ्रांस को रोमांचक शिकस्त देते हुए अर्जेंटीना (Argentina) चैंपियन बन चुकी है. वर्ल्ड कप से पहले ही अर्जेंटीना को फेवरेट की लिस्ट में शामिल किया जा रहा था, हालांकि ओपनिंग मैच में ही उलटफेर का शिकार होने के बाद इस टीम के चैंपियन बनने की उम्मीद धुंधली सी पड़ गई थी. सऊदी अरब जैसी टीम ने अर्जेंटीना को शिकस्त दे डाली थी. इस झटके से उबरते हुए अर्जेंटीना ने जिस तरह वापसी की और धीरे-धीरे फिर से अपनी लय हासिल की, यह देखना लाजवाब रहा. यहां पढ़ें अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप 2022 में चैंपियन बनने का पूरा सफर...


पहले मैच में करारी हार
ग्रुप स्टेज में सऊदी अरब के खिलाफ पहले ही मैच में अर्जेंटीना को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अर्जेंटीना ने शुरुआत तो अच्छी की थी और 10वें मिनट में ही मेसी ने पेनल्टी स्पॉट से शॉट लगाकर टीम को 1-0 की लीड दिला दी लेकिन दूसरे हाफ के 8वें मिनट के अंदर ही सऊदी अरब ने बैक टू बैक दो गोल कर अर्जेंटीना 2-1 से पछाड़ दिया. आखिरी तक अर्जेंटीना ने खूब अटैक किए लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अर्जेंटीना को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.


दबाव के बीच दूसरे मैच में जीत
ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में अर्जेंटीना के सामने मैक्सिको की चुनौती थी. यहां अर्जेंटीना को हर हाल में जीत की दरकार थी. पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका लेकिन दूसरे हाफ में लियोनल मेसी ने 64वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को लीड दिला दी. 87वें मिनट में एंजो फर्नांडेज़ के गोल ने लीड डबल कर दी और अर्जेंटीना ने यह मैच 2-0 से जीत लिया.


तीसरे मुकाबले से रंग में लौटी अर्जेंटीना
ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में अर्जेंटीना की टीम पहले से ज्यादा व्यवस्थित नजर आई. पोलैंड के खिलाफ 67% बॉल पजेशन और 25 गोल अटेम्प्ट के साथ अर्जेंटीना ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया. अर्जेंटीना के आगे पोलैंड बेबस नजर आई. यहां एलेक्सिस मैक एलिस्टर (46वें मिनट) और जुलियन अलवराज (67वें मिनट) के गोल ने अर्जेंटीना को नॉक आउट स्टेज में पहुंचा दिया.


आसानी से जीता राउंड ऑफ-16 का मुकाबला
नॉक आउट स्टेज में अर्जेंटीना की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई. टीम ने 53% बॉल पजेशन और 14 गोल अटेम्प्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया की डिफेंस लाइन में खलबली मचाए रखी. 35वें मिनट में मेसी ने गोल किया और 57वें मिनट में जुलियन अलवराज़ ने गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. हालांकि 77वें मिनट में एंजो फर्नांडेज़ के आउन गोल कारण अर्जेंटीना की लीड 2-1 हो गई. अर्जेंटीना ने इसी स्कोर लाइन के साथ यह मैच जीत लिया.


क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स से यादगार मुकाबला
यह मुकाबला इस वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे रोचक मुकाबला था. अर्जेंटीना मैच में पूरी तरह हावी रही. इस टीम के पास मोलिना (35वें मिनट) और मेसी (73वें मिनट) के गोलों की बदौलत 2-0 की लीड थी. लेकिन डच फॉरवर्ड वॉट वेगोर्स्ट के 83वें और 90+11वें मिनट में गोल ने मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम के 30 मिनट में अर्जेंटीना ने एक के बाद एक लाजवाब मूव्स बनाए लेकिन कामयाबी नहीं मिली. यह मैच पेनल्टी शूटआउट में गया जहां अर्जेंटीना ने 4-3 से जीतकर सेमीफाइनल की टिकट कटा ली.


सेमीफाइनल मैच में एकतरफा जीत
अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में एकतरफा खेल दिखाया. बॉल पजेशन से लेकर गोल अटेम्प्ट तक में अर्जेंटीना की टीम क्रोएशिया पर हावी रही. 34वें मिनट में ही मेसी ने पेनल्टी स्पॉट से गोल कर टीम को लीड दिला दी. 5 मिनट के अंदर ही जूलियन अलवराज़ ने एक और गोल कर अर्जेंटीना की लीड डबल कर दी. दूसरे हाफ में भी अलवराज़ ने एक और गोल दागा और अर्जेंटीना ने यह मैच 3-0 से एकतरफा जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली.


फ्रांस को हराकर जीत लिया खिताब
फाइनल में भी अर्जेंटीना का दमदार अंदाज दिखा. 80 मिनट तक अर्जेंटीना पूरी तरह से फ्रांस पर हावी रही. हालत यह थी कि इन 80 मिनट में फ्रांस की टीम एक बार भी गोल अटेम्प्ट नहीं कर पाई थी. जबकि अर्जेंटीना लगभग एक दर्जन हमले बोल चुकी थी. पहले हाफ में अर्जेंटीना को 2-0 की लीड मिल चुकी थी. मेसी ने पेनल्टी और डी मारिया ने काउंटर अटैक करते हुए गोल दागा था. हालांकि इसके बाद अचानक मैच का पासा पलट गया.


80वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी स्पॉट मिला और एमबापे ने गोल कर दिया इसके ठीक एक मिनट बाद ही एमबापे ने दूसरा गोल दागकर मैच बराबरी पर ला खड़ा किया. 90 मिनट के खेल के बाद मैच 2-2 से बराबर ही रहा. अतिरिक्त समय में अर्जेंटीना और फ्रांस ने बराबर हमले किए. यहां मेसी के गोल की बदौलत एक बार फिर अर्जेंटीना आगे हुई लेकिन मैच खत्म होने के ठीक दो मिनट पहले एमबापे ने गोल कर मुकाबला फिर से टाई करा दिया. आखिरी में पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें...


Watch: अनोखे अंदाज में अपनी टीम के पास ट्रॉफी लेकर आए मेसी, खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न