Leonel Messi Goal: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक अर्जेंटीना की टीम मैच में 2-0 से आगे है. अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने मैच का पहला गोल किया. उन्होंने यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर मैच के 23वें मिनट में किया. फ्रांस के गोलकीपर लियोनल मेसी के शॉट को नहीं रोक पाए. इस तरह लियोनल मेसी ने अपनी टीम को मैच में 1-0 से आगे कर दिया.


लियोनल मेसी ने दागा फाइनल का पहला गोल


बहरहाल, लियोनल मेसी ने इस गोल के साथ नया कीर्तिमान बना दिया. अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी का वर्ल्ड कप इतिहास में यह 20वां गोल है. हालांकि, लियोनल मेसी ने 12 गोल किए है, जबकि 8 गोल असिस्ट किए हैं. जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में यह लियोनल मेसी का छठा गोल है. लियोनल मेसी का यह गोल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लियोनल मेसी के गोल पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






फ्रांस की स्टार्टिंग इलेवन-


हूगो लोरिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कुंडे, राफेल वरान, डायोट उपामेकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन राबियो, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, किलियन एम्बाप्पे


अर्जेंटीना की स्टार्टिंग इलेवन-


एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजेल डी मारिया, लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज


ये भी पढ़ें-


France vs Argentina Final Score Live: दूसरे हाफ का खेल शुरू, फ्रांस के खिलाफ अर्जेंटीना 2-0 से आगे, मेसी और डी मारिया ने दागे गोल


FIFA WC 2022 Final: रवि शास्त्री पर चढ़ा फुटबॉल का खुमार, स्टेडियम में पहुंच शेयर की खास वीडियो, बताई पंसदीदा टीम