FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम की अर्जेंटीना (Argentina) ने अपना पहला मैच जीत लिया. अर्जेंटीना ने मैक्सिको के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल कर ली. पहले मैच में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने मैक्सिको के खिलाफ जीत हासिल करके राउंड ऑफ-16 में जानी की उम्मीदों को दोबारा जगा दिया है. मैक्सिको के खिलाफ मिली जीत के बाद लियोनल मेसी सहित अर्जेंटीना के कई खिलाड़ी जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


लियोनल मेसी ने उतारी टी-शर्ट


मैक्सिको के खिलाफ खेले गए इस मैच में लियोनल मेसी ने अपनी टीम के लिए एक गोल किया. इस जीत के बाद मेसी जश्न में डूबे दिखाई दिए. उन्होंने टी-शर्ट उतारकर जश्न मनाया. मेसी के साथ उनकी टीम के कई खिलाड़ियों ने भी इसी तरह टी-शर्ट उतारकर जश्न मनाया. यह वीडियो अर्जेंटीन के ड्रेसिंग रूम के अंदर का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा टीम के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज टेबल पर खड़े होकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.






 


राउंड ऑफ-16 की उम्मीदें बरकरार


ग्रुप-सी में अर्जेंटीना इस जीत के बाद नंबर दो पर आ गया है. इस जीत के साथ-साथ टीम की राउंड ऑफ-16 में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं. अर्जेंटीना अपना अगला मैच 1 दिसंबर, गुरुवार, को पोलैंड के खिलाफ खेलेगा. पोलैंड मौजूदा वक़्त में अपने ग्रुप में अर्जेंटीना से ऊपर यानी नंबर वन पर मौजूद है.


पोलैंड ने सऊदी अरब को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की थी. वहीं, उनका एक मैच ड्रॉ भी हो चुका है. अब पोलैंड और अर्जेंटीना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. एक तरफ पोलैंड उस सऊदी अरब को हरा चुका है, जिसने पहले मैच में अर्जेंटीना को हराया था.  


ये भी  पढ़ें...


IND vs NZ: टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ मैच रद्द होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, हर 25वें मुकाबले का नहीं निकलता रिजल्ट