Fifa World Cup Final 2022 Argentina vs France: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल शुरू होने में कुछ घंटे बाकी हैं. खिताब मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस की भिडंत होगी. विश्व कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री की. जबकि फ्रांस ने मोरक्को को अंतिम चार मुकाबले में हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई. दोनों ही टीमें पुर्व में विश्व कप जीत चुकी हैं. फ्रांस गत विजेता है. आज होने वाला खिताबी मुकाबला चाहे फ्रांस जीते या अर्जेंटीना इनमें से किसी भी टीम को फीफा वर्ल्ड कप की ओरिजनल ट्रॉफी नहीं दी जाएगी. 


नहीं मिलेगी असली ट्रॉफी


फाइनल मुकाबला होने के बाद विजेता टीम को जो ट्रॉफी दी जाएगी उसकी कहानी दिलचस्प है. आज खिताब जीतने वाली टीम को ओरिजनल ट्रॉफी सिर्फ जीत की खुशी मनाने के लिए दी जाएगी. पुरस्कार समारोह संपन्न हो जाने के बाद फीफा के अधिकारी फ्रांस-अर्जेंटीना से असली ट्रॉफी ले लेंगे. उसके बाद विजेता टीम को कांस्य की बनी हुई सेम ट्रॉफी (रेप्लिका, डुप्लीकेट) ट्रॉफी दी जाएगी जिस पर सोना की परत लगी होगी. 


फीफा का नियम


फीफा वर्ल्ड कप की असली ट्रॉफी हेडक्वाटर ज्यूरिख में रखी रहती है. इसे केवल वर्ल्ड कप टूर और विश्व कप के समय ही बाहर लाया जाता है. इसके बाद उसे फिर मुख्यालय में रख दिया जाता है. साल 2005 में फीफा ने नियम बनाया था कि ओरिजनल ट्रॉफी विजेता टीम को घर ले जाने के लिए नहीं दी जाएगी. इससे पहले वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को असली ट्रॉफी घर ले जाने के लिए दी जाती थी.  


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022 Final: नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम थी फ्रांस, ऐसे तय किया फाइनल तक का सफर


FIFA WC 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल देखेगी टीम इंडिया, केएल राहुल ने बताया किसे करेंगे सपोर्ट