FIFA WC 2022 Final: अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) की टीम आज फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (FIFA WC Final) में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप में राउंड ऑफ-16 में टकराईं थीं, जहां 1-2 से पिछड़ने के बावजूद फ्रांस ने जीत अपने नाम कर ली थी. एम्बाप्पे के बैक टू बैक दो गोलों की बदौलत फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था.
फ्रांस को मिली थी शुरुआती लीड
रूस में साल 2018 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों टीमें फेवरेट मानी जा रही थी. इन दोनों टीमों का राउंड ऑफ-16 में ही आमना-सामना हो गया था. मैच के 13वें मिनट में ही फ्रांस के युवा खिलाड़ी एम्बाप्पे ने अपनी टीम को पेनल्टी स्पॉट दिला दिया. यहां ग्रीजमान ने गोल कर फ्रेंच टीम को 1-0 से लीड दिला दी थी.
अर्जेंटीना हो गई थी 2-1 से आगे
पहले हाफ के खत्म होने के ठीक पहले (41वें मिनट) अर्जेंटीना ने बराबरी का गोल दाग दिया. यहां एंजल डी मारिया का लाजवाब लेफ्ट फूट शॉट फ्रेंच गोलकीपर को छकाते हुए टॉप कॉर्नर पर पहुंच गया. इसके बाद दूसरे हाफ की शुरुआत भी अर्जेंटीना ने दमदार अंदाज में की. तीसरे ही मिनट में गेब्रियल मरकेडो ने अर्जेंटीना को 2-1 से आगे कर दिया.
एम्बाप्पे के बैक टू बैक गोल
यह लीड ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी और फ्रांस के बेंजामिन पेवर्ड ने 57वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. इसके ठीक बाद एमबापे अर्जेंटीना के डिफेंस पर भारी पड़ गए. उन्होंने 64वें और 68वें मिनट में बैक टू बैक दो गोल दागे और फ्रांस की जीत लगभग तय कर दी. 68वें मिनट में ही फ्रांस 4-2 की लीड ले चुकी थी.
फ्रांस ने 4-3 से जीता मुकाबला
मैच के अंतिम पल तक अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने खूब जोर लगाया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी. इंजरी टाइम में सर्जियो एग्वेरो के हेडर ने अर्जेंटीना को एक गोल और दिलाया लेकिन यह नाकाफी रहा और फ्रांस को यहां 4-3 से जीत मिल गई.
यह भी पढ़ें...
Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मेसी के होमटाउन में कैसा है माहौल?