(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना को चुनौती देने शनिवार को मैदान में उतरेगी मैक्सिको, देखें किसका पलड़ा है भारी
Argentina vs Mexico: शनिवार को लुसायल ऑयकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और मैक्सिको की टीमें आमने-सामने होगी. फीफा वर्ल्ड कप में अब तक अर्जेंटीना और मैक्सिको का 3 बार आमना सामना हुआ है.
Argentina vs Mexico Facts: शनिवार को फीफा वर्ल्ड में अर्जेंटीना और मैक्सिको का मैच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच लुसायल ऑयकोनिक स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, अर्जेंटीना और मैक्सिको की टीम ग्रुप-सी में है. दरअसल, अर्जेंटीना को मैक्सिको ने आखिरी बार साल 2004 में हराया था. उसके बाद से अब तक दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने हो चुकी है, लेकिन मैक्सिको को जीत का इंतजार है. वहीं, फीफा वर्ल्ड की बात करें तो अब तक अर्जेंटीना और मैक्सिको का 3 बार आमना सामना हुआ है. फीफा वर्ल्ड कप तीनों मैचों में अर्जेंटीना ने मैक्सिको को हराया है.
वर्ल्ड कप में ऐसा रहा है दोनों टीमें का रिकार्ड
फीफा वर्ल्ड में पहली बार साल 1930 में अर्जेंटीना और मैक्सिको का मैच हुआ था. उस मैच में अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 6-3 से हराया था. इसके बाद फीफा वर्ल्ड कप 2006 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. इस मैच में अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-1 से हराया था. वहीं, इसके बाद दोनों टीमें फीफा वर्ल्ड 2010 में भिड़ी, उस मैच में अर्जेंटीना ने मैक्सिको 3-1 से हराया था. इसके अलावा अर्जेंटीना को अपने आखिरी 6 वर्ल्ड कप मैचों में 4 हार का सामना करना पड़ा है.
इंग्लैंड के सामने अमेरिका की चुनौती
वहीं, इससे पहले शुक्रवार को फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के सामने अमेरिका की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल बायत स्टेडियम अल खोर में खेला जाएगा. दरअसल, इंग्लैंड और अमेरिका ग्रुप-बी में है. वहीं, फीफा वर्ल्ड में अब तक इंग्लैंड और अमेरिका की टीमें 2 बार आमने-सामने हो चुकी है. पहली बार दोनों टीम फीफा वर्ल्ड कप 1950 में भिड़ी थी, उस मैच में अमेरिका ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था. जबकि इसके बाद फीफा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सामना साल 2010 में हुआ. फीफा वर्ल्ड कप 2010 में इंग्लैंड और अमेरिका का मैच बराबरी पर छूटा था. इस मैच में दोनों टीमें 1-1 गोल कर पाई थी. इस तरह मैच 1-1 से ड्रॉ पर रहा.
ये भी पढ़ें-
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के ये हैं सबसे अमीर मैनेजर, जानिए कितनी है सैलरी