Watch: लियोनेल मेसी के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज! पोलैंड के खिलाफ पेनल्टी पर भी नहीं कर पाए गोल
Leonan Messi: पोलैंड के खिलाफ जीत के बाद अर्जेंटीना की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन इस मैच के दौरान लियोनेल मेसी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
Lionel Messi Viral Video: फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह ग्रुप-एफ का मैच था. इस जीत के बाद अर्जेंटीना की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. लियोनेल मेसी की टीम के सामने प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. दरअसल, अर्जेंटीना ने पोलैंड को मैज में जरूर हरा दिया, लेकिन लियोनेल मेसी के लिए यह मैच यादगार नहीं रहा. इस मैच में यह दिग्गज खिलाड़ी पेनल्टी पर भी गोल करने में नाकामयाब रहा. लियोनेल मेसी के शॉट को पोलैंड के विकेटकीपर ने गोल में तब्दील होने से बचा लिया.
लियोनल मेसी के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
दरअसल, लियोनेल मेसी अपने करियर में 31वीं बार पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए. इस मैच के बाद लियोनेल मेसी ने कहा कि पेनल्टी पर गोल नहीं कर पाने के बाद निराश था. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि वह गोल पूरे मैच के रूख को बदल सकता था. हालांकि, लियोनेल मेसी का मानना है कि पेनल्टी चूकने से टीम मजबूत हुई. इसके साथ ही लियोनेल मेसी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में दो पेनल्टी मिस करने वाले दूसरे फुटबॉलर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में आसामोह ज्ञान की बराबरी कर ली.
🚨 ¡MESSI FALLA EL PENAL! ¡MESSI FALLA EL PENAL!
— Telemundo Deportes (@TelemundoSports) November 30, 2022
😱 Szczęsny ataja de extraordinaria manera y evita el gol de Leo.#POL 0-0 #ARG#MundialTelemundo #ElMundialLoEsTodo #POLvsARG pic.twitter.com/hzXcU7Lx5o
शनिवार को अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला
गौरतलब है कि शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने अर्जेंटीना की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमद बिन अली स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच पिछले तकरीबन 15 सालों से कोई मैच नहीं खेला गया है. दोनों टीमें आखिरी बार सितंबर 2007 में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था. दरअसल, दोनों टीमें फुटबॉल वर्ल्ड कप में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.
ये भी पढ़ें-