Indian Women football Team, Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय महिला फुटबॉल टीम के हाथ निराशा लगी है. महिला भारतीय टीम को थाईलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद टीम इंडिया इवेंट के नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच सकी. इस हार के बाद टीम इंडिया के पास ग्रुप में टॉप पे रहने का मौका खत्म हो गया. मैच में थाईलैंड की थोंग्रोंग परिचाट ने एक गोल दागकर अपनी टीम को भारत के खिलाफ विजेता बनाया.
इससे पहले शुरुआती मैच में महिला भारतीय फुटबॉल टीम को चीनी ताइपे ने 2-1 से शिकस्त दी थी. वहीं आज के मैच की बात करें तो भारत की ओर से अच्छी शुरुआत देखने को मिली. मुकाबला शुरू होने के कुछ देर बाद यानी 11वें मिनट पर भारत की अंजू तमांग ने टीम के लिए मौका बनाया, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकीं. फिर महज़ 5 मिनट बाद ही भारत के हाथ में दो मौके लगे, लेकिन इस बार भी टीम को नाकामी ही झेलनी पड़ी. इस बार इंडिया के लिए डांगमेई और बाला देवी ने मौका बनाने की कोशिश की थी.
फिर थाईलैंड के लिए चेथाबुत्र कानयानात ने अपनी टीम के लिए मौका बनाना चाहा, लेकिन गोलकीपकर श्रेया हुड्डा और आशालता देवी ने उनके इस मौके पर पूरी तरह नाकाम कर दिया. पहले हाफ के बाद दोनों टीमों का स्कोर 0-0 का रहा. लेकिन दूसरे हाथ में थाईलैंड की ओर से बढ़त बनाई गई, जिससे भारतीय टीम आगे नहीं निकल सकी. थाईलैंड के लिए थोंग्रोंग परिचाट ने 52वें मिनट पर गोल किया, जिसे टीम को मुकाबले में जीत दिलाई.
थाईलैंड के पहले और इकलौते गोल के बाद भारत की ओर से कई कोशिशें देखने को मिलीं. भारत के लिए मनीषा ने दो बार कोशिश की लेकिन विरोधी टीम की गोलकीपर ने उनकी कोशिशों को सफल नहीं होने दिया. इस तरह से थाईलैंड ने भारत को मुकाबले में 1-0 से हराकर एशियन गेम्स से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: इंदौर वनडे की पहली पारी में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, भारत ने लगाई ऑस्ट्रेलिया की लंका