Australia vs Argentina: शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने अर्जेंटीना की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमद बिन अली स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच पिछले तकरीबन 15 सालों से कोई मैच नहीं खेला गया है. दोनों टीमें आखिरी बार सितंबर 2007 में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था. वहीं, दोनों टीमें फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकार्ड
आंकड़े बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अर्जेंटीना का महज 1 बार हरा पाई है. साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को हराया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को 4-1 से हराया था. वहीं, फुटबॉल वर्ल्ड की बात करें तो किसी साउथ अफ्रीकी देश के खिलाफ यह ऑस्ट्रेलिया का पांचवा मैच होगा. इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अर्जेंटीना की टीम राउंड-16 में बाहर हो गई थी. उस मैच में अर्जेंटीना को फ्रांस ने हराया था. वहीं, फीफा वर्ल्ड कप 2018 फ्रांस ने अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम फीफा वर्ल्ड के नॉकआउट स्टेज में महज दूसरी बार पहुंची है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया फीफा वर्ल्ड कप 2006 के नॉकआउट स्टेज तक पहुंची थी. हालांकि, दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया को ईटली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में ईटली ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था. आंकड़े बताते हैं कि फीफा वर्ल्ड कप के आखिरी 2 मैचों को ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा अपने नाम किया है. इससे पहले अर्जेंटीना (Argentina) ने आखिरकार फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के अगले राउंड में जगह बना ही ली. बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में उसने पोलैंड (Poland) को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वह ग्रुप-सी में 6 अंक के साथ टॉप पर रही. यहां पोलैंड की टीम को भी हार के बावजूद अगले राउंड में एंट्री मिल गई.
ये भी पढ़ें-
FIFA WC 2022 Stats: गोल्डन बूट की रेस में कौन है आगे और किसने बचाए सबसे ज्यादा गोल? जानें खास आंकड़े