Australia vs Tunisia Match Report: ऑस्ट्रेलियाई टीम को फुटबॉल विश्व कप 2022 के सातवें दिन पहली जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को 1-0 से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनिशिया के बीच यह ग्रुप-डी का मैच था. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के 3 प्वॉइंट्स हो गए हैं. वहीं, यह टीम अब तक 2 मुकाबले खेल चुकी है. ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में 3 प्वॉइंट्स के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का दावेदार बना हुआ है. इससे पहले ट्यूनिशिया और डेनमार्क का मैच ड्रॉ पर छूटा था. ट्यूनिशिया भी प्री-क्वार्टर फाइनल की रेस में बना हुआ है.


ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल ड्यूक ने किया गोल


बहरहाल, इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल ड्यूक ने गोल किया. यह फीफा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की 12 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली जीत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 फीफा वर्ल्ड में जीत दर्ज की थी. उसके बाद से इस टीम को वर्ल्ड कप में जीत नसीब नहीं हुई थी. मिशेल ड्यूक ने ट्यूनिशिया के खिलाफ 23वें मिनट में हेडर से शानदार गोल किया. यह इस विश्व कप का कुल 50वां गोल है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया छठी बार फीफा वर्ल्ड कप में खेल रही है.


फीफा वर्ल्ड कप में 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत


फीफा वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी जीत है. जबकि यह टीम इस टूर्नामेंट में अब तक 17 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन महज 2 मैचों में जीत मिली है. आंकड़े बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को फीफा वर्ल्ड कप में 2 जीत के अलावा 11 मैचों में हार मिली है. इसके अलावा 4 मैच ड्रॉ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने फीफा वर्ल्ड कप 2006 में जापान को हराया था. फीफा वर्ल्ड कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने सर्बिया को हराया. फीफा वर्ल्ड कप 2006 में कंगारू टीम प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.


ऑस्ट्रेलिया की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-


मैथ्यू रयान (कप्तान, गोलकीपर), काई रोल्स, फ्रैन करासिक, अजीज बेहिच, हैरी सौतार, आरोन मोय, रिले मैकग्री, जैक्सन इरविन, मैथ्यू लेकी, क्रेग गुडविन, मिशेल ड्यूक


ट्यूनिशिया की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-


आयमन डाहमेन (गोलकीपर), मोंटसार तल्बी, डायलन ब्रॉन, यासीन मेरिया, मोहम्मद ड्रैगर, अली आब्दी, आइसा लैडौनी, एलीस स्कीरी, नईम स्लिटी, इस्साम जबाली, यूसुफ मसकनी (कप्तान)


ये भी पढ़ें-


FIFA WC: अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी अरब टीम पर मेहरबान हुए प्रिंस सलमान, सभी खिलाड़ियों को देंगे Rolls Royce Phantom


‘हैंड ऑफ गॉड’ से लेकर ‘फासीवाद सैल्यूट’ तक जानिए FIFA World Cup की पांच बड़ी लड़ाईयां, एक में चल गए थे लात-घूसे