Gerard Pique Retires: बार्सिलोना के स्टार डिफेंडर जेरार्ड पिके (Gerard Pique) ने संन्यास का एलान कर दिया है. इस शनिवार अलमेरिया फुटबॉल क्लब के खिलाफ होने वाला मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा. 35 वर्षीय स्पेनिश प्लेयर ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए बतौर खिलाड़ी फुटबॉल को अलविदा कहने की जानकारी दी.


जेरार्ड पिके ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बार्सिलोना के साथ अपने जुड़ाव की कहानी बताते नजर आए. इस वीडियो में बचपन से जेरार्ड की बार्सिलोना के लिए दिवानगी साफ नजर आ रही है. वह कहते हैं, 'मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने वह पल चुन लिया है जब मुझे अपना यह सफर खत्म करना है. शनिवार को मैं आखिरी बार कैंपनाऊ (बार्सिलोना स्टेडियम) में नजर आऊंगा. बार्सिलोना के बाद मैं अब और किसी टीम में नहीं जा रहा हूं. हां जल्द ही या थोड़ी देर से मैं फिर से यहां वापसी करूंगा.'






वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं जेरार्ड
जेरार्ड पिके का बार्सिलोना के साथ सफर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने बार्सिलोना के साथ रहते हुए तीन चैंपियंस लीग टाइटल जीते हैं. वह साल 2010 में हुए फीफा वर्ल्ड कप और 2012 में हुए यूरो कप को जीतने वाली स्पेनिश टीम का हिस्सा भी रहे हैं. जेरार्ड की गिनती फुटबॉल जगत के बेहतरीन डिफेंडर्स में होती है.






बार्सिलोना को जिताए 8 ला लीगा टाइटल
जेरार्ड ने बार्सिलोना के साथ 8 ला लीगा, 7 कोपा डेल रे, 3 क्लब वर्ल्ड कप, 3 यूरोपियन सुपर कप, 6 स्पेनिश सुपर कप जीते हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ की थी. इस इंग्लश क्लब के साथ भी जेरार्ड ने एक चैंपियंस लीग, एक प्रीमियर लीग और एक इंग्लिश लीग कप जीता है. बार्सिलोना के लिए जेरार्ड ने 615 मैच खेले. इनमें उन्होंने बतौर डिफेंडर तो कई अटैक रोके ही, साथ ही 52 गोल भी दागे.


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू हो रहा है फुटबॉल वर्ल्ड कप, जानें ग्रुप, फॉर्मेट और लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी A टू Z जानकारी


IND vs BAN: बांग्लादेशी फैंस के निशाने पर आए अंपायर, इन तीन फैसलों को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल