FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में आज (1 दिसंबर) ग्रुप-एफ में जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा. यहां तीन टीमें राउंड ऑफ-16 की दौड़ में हैं. पिछली बार की रनर-अप रही क्रोएशिया और फीफा रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम की टीम को यहां मोरक्को से चुनौती मिल रही है. इन तीन में से किन्हीं दो को ही नॉक आउट स्टेज में जगह मिलेगी. फिलहाल इस रेस में बेल्जियम काफी पीछे नजर आ रही है.


बेल्जियम अपने पहले मुकाबले में जैसे-तैसे कनाडा से जीती थी. बेल्जियम ने यह मुकाबला 1-0 से जीता था. लेकिन दूसरे ही मुकाबले में मोरक्को ने बड़ा उलटफेर कर बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया था. इस हार के बाद से ही बेल्जियम के लिए वर्ल्ड कप से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उसका आखिरी मुकाबला क्रोएशिया से होना है, जो पिछली बार की फाइनलिस्ट रही है और इस बार भी अच्छी लय में नजर आ रही है. दूसरी ओर मोरक्को को कनाडा से भिड़ना है. मोरक्को अगर यहां जीत जाती है तो बेल्जियम का पत्ता कट सकता है.


क्या कह रहे हैं ग्रुप-एफ के समीकरण



  • ग्रुप-एफ में क्रोएशिया 4 अंक के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, बेल्जियम 3 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. अगर बेल्जियम आज का मुकाबला क्रोएशिया से हार जाती है तो वह सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में क्रोएशिया और मोरक्को अगले राउंड में पहुंच जाएंगी.

  • अगर बेल्जियम जीत दर्ज कर लेती है तो उसे राउंड ऑफ-16 में डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी. इस स्थिति में क्रोएशिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि अगर मोरक्को की टीम कनाडा से ड्रॉ खेलती है या जीत जाती है तो मोरक्को अगले राउंड में पहुंच जाएगी और क्रोएशिया को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. यहां मोरक्को भी हार जाती है तब क्रोएशिया और मोरक्को के बीच गोल डिफरेंस, सबसे ज्यादा गोल और फिर येलो और रेड कार्ड जैसे समीकरणों के हिसाब से फैसला होगा.

  • अगर बेल्जियम और क्रोएशिया का मैच ड्रॉ होता है तो ऐसी स्थिति में क्रोएशिया को अगले राउंड का टिकट मिल जाएगा. वहीं, बेल्जियम की किस्मत इस पर निर्भर करेगी कि कनाडा की टीम मोरक्को को कम से कम 4 गोल के अंतर से हरा दे. अगर ऐसा नहीं होता है तो बेल्जियम का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा.

  • यह भी पढ़ें...


Achraf Hakimi: मां करती थी घरों की सफाई, पिता लगाते थे सड़क पर ठेला; ऐसी है मोरक्को के स्टार डिफेंडर हकीमी की कहानी