Eden Hazard Profile: ईडन हैजार्ड ने इंटरनेशनल फुटबॉल से लिया संन्यास, फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में नहीं पहुंचा था बेल्जियम
Eden Hazard: बेल्जियम के स्टार फुटबॉलर ईडन हैजार्ड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. वह अपने देश के लिए करीब 14 साल तक खेले.
Hazard Announces Retirement From International Football: बेल्जियम के स्टार फुटबॉलर ईडन हैजार्ड ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. 31 वर्षीय हैजार्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट का ऐलान किया. कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में बेल्जियम को खिताब का दावेदार माना जा रहा था. लेकिन यह टीम पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई. ग्रुप में एफ रहा बेल्जियम क्रोएशिया और मोरक्को जैसी टीमों से पीछे रहा. हैजार्ड के रिटायरमेंट बाद टीम में खाली पन आ गया है. वह साल 2008 से अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर की घोषणा
हैजार्ड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायरमेंट की घोषणा सोशल साइट इंस्टाग्राम पर की. बुधवार को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, आज मैं एक पेज पलटता हूं. आपके प्यार के लिए धन्यवाद. उन्होंने आगे लिखा, आपके अद्वतीय समर्थन के लिए धन्यवाद. 2008 से हमारे द्वारा साझा किए गए बेहतरीन पलों के लिए भी धन्यवाद. वह बेल्जियम के लिए 14 साल तक फुटबॉल खेले. हैजार्ड बेल्जियम की गोल्डन जनरेशन के अगुवा थे जिसने साल 2018 में रूस में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
बेल्जियम का शर्मनाक प्रदर्शन
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बेल्जियम का शर्मनाक प्रदर्शन रहा. टीम सिर्फ कनाडा के खिलाफ जीतने में सफल रही. इसके बाद मोरक्को के खिलाफ उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक दिसंबर को क्रोएशिया और बेल्जियम का मुकाबला ड्रॉ रहा. इस तरह ग्रुप एफ में बेल्जियम तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहा और वह राउड-16 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका.
हैजार्ड का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
स्टार फुटबॉलर ईडन हैजार्ड ने 126 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बेल्जियम का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 33 गोल दागे. वह टीम के शानदार मिडफील्डर रहे. 18 नवंबर 2008 को उन्होंने लक्जमबर्ग के खिलाफा अपना पहला मैच खेला. तब वह बेल्जियम के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलने वाले सबसे कम उम्र के आठवें खिलाड़ी थे. उन्होंने अपना डेब्यू 17 साल 316 दिन की उम्र में किया था. पहले तीन मैचों में वह सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेले थे. 14 नवंबर 2009 को उन्होंने हंगरी के खिलाफ पहली बार फुल मैच खेला था.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: मेसी को पीछे छोड़ेगा 23 साल का यह स्टार खिलाड़ी? जानिए गोल्डन बूट की रेस कौन कौन शामिल