(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA World Cup 2022: स्विटजरलैंड को हराकर राउंड ऑफ-16 में पहुंची ब्राजील की टीम, जानें मैच का हाल
Brazil vs Switzerland: फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील ने स्विटजरलैंड को 1-0 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही ब्राजील ने राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
Brazil vs Switzerland Match Report: आज फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील और स्विटजरलैंड की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में ब्राजील ने स्विटजरलैंड को 1-0 से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच यह ग्रुप-जी का मैच था. वहीं, ब्राजील और स्विटजरलैंड के बीच यह मैच कतर के 974 स्टेडियम में खेला गया. इससे पहले ब्राजील और स्विटजरलैंड दोनों टीमें अपने-अपने मैच जीतकर यहां पहुंची. पिछले मैच में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराया था. जबकि स्विटरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराया था. दरअसल, फीफा रैंकिंग में ब्राजील पहले नंबर पर काबिज है, जबकि स्विटजरलैंड की टीम 15वें स्थान पर है.
ब्राजील के लिए कैसेमीरो ने किया गोल
बहरहाल, ब्राजील ने स्विटजरलैंड को हराकर राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस मैच का एकमात्र गोल ब्राजील के कैसेमीरो ने किया. कैसेमीरो ने यह गोल 83वें मिनट में किया. वहीं, स जीत के साथ ब्राजील की टीम प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. इससे पहले फ्रांस अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है. स्विटजरलैंड का अगला मुकाबला सर्बिया से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा. ब्राजील की टीम इसी दिन कैमरून के सामने होगी. स्विटजरलैंड और ब्राजील की टीमें 2-2 मैच खेल चुकी है. ब्राजील के दो मैचों में छह अंक हैं, जबकि स्विटजरलैंड के 3 प्वॉइंट्स हैं.
स्विटजरलैंड की स्टार्टिंग लाइन अप इस प्रकार थी-
यान सोमर, सिल्वन विडमर, निको एलवेदी, मैनुअल अकांजी, रिकार्डो रोड्रिगेज, रेमो फ्रीलर, ग्रेनिट जाका (कप्तान), मोहम्मद सो, फैबियन रीडर, ब्रील एम्बोलो, रूबेन वर्गास
ब्राजील की स्टार्टिंग लाइन अप इस प्रकार थी-
एलिसन (कप्तान), टिएगो सिल्वा, मारक्विनहोस, एलेक्स सैंड्रो, एडर मिलिटाओ, कैसेमिरो, फ्रेड, रपिन्हा, विनीसियस जूनियर, लुकास पाक्वेटा, रिचार्लिसन
ये भी पढ़ें-