FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान बैन होने पर बडवाइजर ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान स्टेडियम स्थलों के आसपास कोई शराब नहीं बेची जाएगी. अब इस पर बडवाइजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की मेजबानी कतर कर रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. पहले मैच मेजबान कतर के सामने इक्वाडोर की चुनौती होगी, लेकिन इस बीच कतर ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, कतर ने स्टेडियमों में बीयर पर प्रतिबंध लगा दिया है. कतर के इस फैसले के बाद टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम स्थलों के आसपास कोई शराब नहीं बेची जाएगी.
बडवाइजर ने दी अपनी प्रतिक्रिया
दरअसल, बडवाइजर ने मेजबान कतर के इस फैसले पर अपनी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है. बडवाइजर ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा था कि कतर का यह फैसला अजीब है. हालांकि, बडवाइजर ने अपने अधिकारिक से अब उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है. गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर के 8 मैदानों पर किया जा रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का पहला मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा.
कतर ने बडवाइजर को किया बैन
बडवाइजर की मूल कंपनी एबी इनबेव बियर बेचने के विशेष अधिकारों के लिए प्रत्येक विश्व कप में करोड़ों डॉलर का भुगतान करती है. वहीं, फीफा के साथ बडवाइजर की यह पार्टनरशिप साल 1986 से जारी है, लेकिन इस बार कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान बडवाइजर को बैन कर दिया गया है. गौरतलब है कि साल 2014 फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2014) का आयोजन ब्राजील में किया गया था. दरअसल, ब्राजील की शराब नीति अलग है, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप 2014 के आयोजन से पहले ब्राजील को अपनी शराब नीति में बदलाव किया था. ब्राजील की शराब नीति में बदलाव करने के बाद फीफा वर्ल्ड कप 2014 के दौरान ब्राजील के स्टेडियमों में शराब बिक्री शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें-
FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम के पास नहीं मिलेगी बियर, कतर ने बदली शराब नीति