Copa America 2024 Final Argentina vs Colombia: लियोनल मेसी की अर्जेंटीना (Argentina) तो मानिए रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. फुटबॉल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अर्जेंटीना का दबदबा बढ़ता ही चला जा रहा है. अब अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 (Copa America 2024) का खिताब जीत लिया. अर्जेंटीना ने फाइनल में कोलंबिया (Colombia) को हराकर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी अपने नाम की. यह अर्जेंटीना का कोपा अमेरिका में 16वां खिताब रहा. ये अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका में लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले 2021 के टूर्नामेंट में अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील को हराकर खिताब अपने नाम किया था. 


2024 कोपा अमेरिका का फाइनल भारतीय समय के अनुसार 15 जुलाई, सोमवार को फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला गया. मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा क्योंकि इसमें विनिंग गोल फुट टाइम नहीं बल्कि एक्स्ट्रा टाइम में दागा गया. 90 मिनट के फुट टाइम तक दोनों टीमें गोल का खाता भी नहीं खोल सकी थीं. अर्जेंटीना ने मुकाबला 1-0 से अपने नाम किया. मैच का इकलौता गोल 112वें मिनट (एक्स्ट्रा टाइम) पर हुआ, जो अर्जेंटीना के लुटारो मार्टिनेज ने किया. यह टूर्नामेंट में उनका पांचवां गोल रहा, जिसके लिए उन्हें गोल्डन बूट का खिताब भी दिया गया. 


अर्जेंटीना के लिए पूरा मैच नहीं खेल सके लियोनल मेसी 


बता दें कि अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी इंजरी के चलते पूरा मैच नहीं खेल सके. मैच के 66वें मिनट पर मेसी के पैर में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा. चोट की वजह से बेंच पर बैठे रोने भी लगे थे. हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मेसी की कमी महसूस नहीं होने दी और मुकाबला अपने नाम कर लिया. 


टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी अर्जेंटीना, उरुग्वे को पछाड़ा


गौरतलब है 2024 में कोपा अमेरिका जीतने के साथ अर्जेंटीना टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई. इस बार टीम ने 16वां खिताब जीतते हुए उरुग्वे को पीछे छोड़ दिया. इस सीज़न से पहले अर्जेंटीना और उरुग्वे ने 15-15 टाइटल अपने नाम किए थे. अब अर्जेंटीना ने खुद को टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बना लिया है. 


 


ये भी पढ़ें...


Euro Cup 2024 Final: स्पेन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता यूरो कप का खिताब; टूर्नामेंट में बेस्ट होने का सजाया ताज