Costa Rica vs Japan Match Report: आज फीफा वर्ल्ड कप में जापान के सामने कोस्टा रिका की टीम थी. इस मैच में कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद कोस्टा रिका की राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है. इससे पहले जापान की टीम ने ग्रुप-ई के अपने पिछले मैच में चार बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हराया था, लेकिन इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. कोस्टा रिका की बात करें तो इस टीम को अपने पिछले मैच में स्पेन के खिलाफ 7-0 से हार मिली थी. जबकि फीफा रैंकिंग में जापान 24वें और कोस्टा रिका 31वें नंबर काबिज है.
कोस्टा रिका के लिए केशर फुलर ने किया गोल
इस मैच का पहला गोल कोस्टा रिका के खिलाड़ी केशर फुलर ने किया. उन्होंने यह गोल 81वें मिनट में किया. यह कोस्टा रिका का इस वर्ल्ड कप में पहला शॉट ऑन टारगेट था और उसी पर कोस्टा रिका गोल करने में कामयाब रहा. वहीं, इससे पहले हाफ-टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. हालांकि, बॉल पजेशन के मामले में कोस्टा रिका की टीम जापान से बेहतर रही. कोस्टा रिका का बॉल पजेशन 58 प्रतिशत और जापान का 42 फीसदी रहा. बहरहाल, इस जीत के बाद कोस्टा रिका की राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदें कायम है.
कोस्टा रिका की स्टार्टिंग लाइन अप-
केलर नावास, ऑस्कर डुआर्टे, ब्रायन ओविडो, फ्रांसिस्को कैल्वो, केंडल वास्टन, कीशर फुलर, सेलसो बोर्गेस, गेर्सन टोरेस, येल्तसिन तेजेदा, एंथोनी कॉन्ट्रेरास, जोएल कैंपबेल
जापान की स्टार्टिंग लाइन अप-
शुइचि गोंडा, मिकी यमाने, कोउ इताकुरा, यूटो नागाटोमो, माया योशिदा (कप्तान), वतारू एंडो, रित्सु डोन, हिदेमासा मोरिता, दाइची कामादा, यूकी सोमा, अयासे यूएदा
ये भी पढ़ें-
FIFA World Cup 2022: बेल्जियम की मोरक्को से भिड़ंत आज, दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIFA WC 2022: मेक्सिको के खिलाफ गोल कर मेसी ने रचा इतिहास, डिएगो मैराडोना की बराबरी की