FIFA WC 2022: पांच वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ऐसा रहा है इस दिग्गज का रिकॉर्ड
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक 5 फीफा वर्ल्ड कप में 18 मैच खेले हैं. इनमें वह 8 गोल कर चुके हैं.
Cristiano Ronaldo Records: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में गुरुवार रात को हुए पुर्तगाल बनाम घाना (Portugal vs Ghana) मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने 65वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को लीड दिलाई थी. इस गोल के साथ ही उन्होंने फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह पहले ऐसे पुरुष फुटबॉलर बन गए हैं, जिन्होंने 5 फीफा वर्ल्ड कप में गोल किए हैं.
क्रिस्ट्रियानो रोनाल्डो का वर्ल्ड कप डेब्यू 2006 में हुआ था. उस वर्ल्ड कप में उन्होंने अपना पहला गोल ईरान के खिलाफ पेनल्टी स्पॉट से दागा था. इसके बाद वर्ल्ड कप में उनका अगला गोल चार साल बाद आया. वर्ल्ड कप 2010 में रोनाल्डो ने उत्तर कोरिया के खिलाफ गोल जमाया था. वर्ल्ड कप 2014 में उन्होंने घाना के खिलाफ मैच में भी गोल किया था. रोनाल्डो के लिए वर्ल्ड कप 2018 बेहद शानदार रहा था. पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने चार गोल दागे थे. इसमें स्पेन के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक जमाई थी.
A historic moment for a legendary player 👏#FIFAWorldCup | @Cristiano pic.twitter.com/YbpOoQHgPP
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
37 वर्षीय रोनाल्डो अब तक पुर्तगाल के लिए 5 वर्ल्ड कप में कुल 18 मैच खेल चुके हैं. इनमें उनके नाम अब 8 गोल दर्ज हो गए हैं. ओवरऑल अपने करियर में वह पुर्तगाल के लिए 118 गोल दाग चुके हैं. रोनाल्डो ने साल 2003 में पुर्तगाल के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर का पहला गोल यूरो 2004 में ग्रीक टीम के खिलाफ जड़ा था.
दो महिला खिलाड़ियों के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड
महिला फुटबॉल में दो खिलाड़ी पहले ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुकी हैं. फीफा महिला वर्ल्ड कप 2019 में मार्था और क्रिस्टिन सिंक्लेयर ने 5 अलग-अलग वर्ल्ड में गोल करने का रिकॉर्ड बनाया था.
यह भी पढ़ें...