Cristiano Ronaldo's New Club: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) अब सऊदी अरब के अल नासर फुटबॉल क्लब (Al Nassr FC) की जर्सी में नजर आएंगे. मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ नाता खत्म करने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने शुक्रवार को सऊदी के इस बड़े क्लब के साथ डील फाइनल की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील 1700 करोड़ (200 मिलियन यूरो) से ज्यादा की है.


अल नासर ने रोनाल्डो के साथ डील पक्की होने के बाद शुक्रवार देर रात एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में पांच बार के बलून डी'ओर विजेता रोनाल्डो अपनी नई जर्सी को थामे नजर आ रहे हैं.






रोनाल्डो 37 वर्ष के हो चुके हैं. उन्होंने जून 2025 तक के लिए अल नासर के साथ डील की है. यानी 40 साल के होने तक वह प्रोफेशनल फुटबॉल खेलते रहेंगे. माना जा रहा है कि यह उनके करियर की आखिरी डील होगी. बता दें कि अल नासर ने अब तक 9 बार सऊदी अरब लीग जीती है. आखिरी बार यह क्लब 2019 में चैंपियन बना था.


नया क्लब जॉइन करने पर क्या बोले रोनाल्डो?
अल नासर जॉइन करने के बाद रोनाल्डो ने कहा, 'एक अलग देश में एक नई फुटबॉल लीग में खेलने के लिए मैं बेकरार हूं. अल नासर जिस तरह से ऑपरेट हो रहा है, उसका विज़न बहुत प्रेरित करने वाला है और मैं अपने नए साथियों को जॉइन करने पर बेहद खुश हूं. सब साथ मिलकर हम टीम को बड़ी सफलताएं दिला सकते हैं.'


विवाद के बाद छूटा मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ
इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लीगा और सीरी-ए जैसी बड़ी यूरोपीय लीग खेलने के बाद एक छोटे स्तर की लीग में जाने का रोनाल्डो का यह फैसला थोड़ा चौंकाने वाला है लेकिन उनके हालिया फॉर्म और उम्र को देखते हुए बड़े क्लबों में उनका जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा था. वर्तमान सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड से भी उनका विवाद इसी कारण बढ़ा क्योंकि उन्हें सब्स्टिट्यूट के तौर पर उतारा जाने लगा था. हाल ही में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भी उन्हें नॉक आउट स्टेज में बतौर सब्स्टिट्यूट उतारा गया था.


यह भी पढ़ें...


Pele Demise: 1979 की गोलमाल फिल्म के इस सीन को शेयर कर पेले को श्रद्धांजलि दे रहे भारतीय फैंस, जानिए क्या है कारण