Cristiano Ronaldo Joins Al Nassr: सितंबर 2002 में 'स्पोर्टिंग सीपी' के लिए किया था डेब्यू, ऐसा रहा है अब तक का क्लब करियर
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब 'अल नासर' को जॉइन किया है. इससे पहले वह चार क्लब के लिए प्रोफेशनल फुटबॉल खेल चुके हैं.
Cristiano Ronaldo's Club Career: पांच बार के बलून डी'ओर विजेता फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने शुक्रवार को सऊदी अरब के अल नासर फुटबॉल क्लब (Al Nassr FC) को जॉइन कर लिया. जून 2025 तक वह इसी क्लब के साथ बने रहेंगे. यह डील करीब 1700 करोड़ (200 मिलियन यूरो) से ज्यादा की बताई जा रही है.
इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लीगा और सीरी-ए जैसी बड़ी यूरोपीय लीग खेलने के बाद एक छोटे स्तर की लीग में जाने का रोनाल्डो का यह फैसला थोड़ा चौंकाने वाला है लेकिन हालिया फॉर्म और उम्र को देखते हुए उनका यह फैसला सही नजर आ रहा है. 37 वर्षीय रोनाल्डो का अब तक क्लब करियर कैसा रहा है यहां जानें...
'स्पोर्टिंग सीपी' से हुई क्लब करियर की शुरुआत
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 29 सितंबर 2002 को अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी. इस दिन वह पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब 'स्पोर्टिंग सीपी' के लिए मैदान में उतरे थे. अपने क्लब डेब्यू के वक्त रोनाल्डो की उम्र महज 17 साल थी. 2002 से 2003 के बीच रोनाल्डो ने अपने इस पुर्तगाली क्लब के लिए 31 मैच खेले. इनमें उन्होंने 5 गोल किए और 6 असिस्ट किए. इसी एक साल के प्रदर्शन के आधार पर इंग्लिश प्रीमियर लीग के लिवरपूल, आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. आखिरी में वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के पाले में आए.
मैनचेस्टर यूनाइटेड को जिताए तीन प्रीमियर लीग टाइटल
12 अगस्त 2003 को रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड जॉइन किया. वह 2003 से 2009 तक यूनाइटेड के साथ बने रहे. इस दौरान यूनाइटेड ने तीन बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का टाइटल जीता. यूनाइटेड ने 2007, 2008 और 2009 में टाइटल जीतने की हैट्रिक लगाई. यूनाइटेड ने 2008 में चैंपियस लीग भी जीती. इस पूरे दौर में रोनाल्डो यूनाइटेड के सबसे बड़े खिलाड़ी बने रहे.
रियल मैड्रिड के ऑल टाइम टॉप गोल स्कोरर
साल 2009 में रोनाल्डो ने स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड का दामन थामा. यह उस दौर की सबसे महंगी डील में से एक रही. अगले 9 साल तक रोनाल्डो रियल मैड्रिड से जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए 438 मैचों में 131 असिस्ट और 450 गोल किए. वह रियल मैड्रिड के ऑल टाइम टॉप गोल स्कोरर हैं. रियल मैड्रिड के साथ रोनाल्डो ने दो ला लीगा टाइटल (2012, 2017) और चार चैंपियंस लीग टाइटल (2014, 2016, 2017 और 2018) जीते.
युवेंतस की सबसे महंगी डील
जुलाई 2018 में रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड छोड़कर इटली के दिग्गज क्लब 'युवेंतस' का दामन थामा. यह 100 मिलियन यूरो से ज्यादा की डील थी. किसी इटैलियन क्लब की यह सबसे महंगी डील थी. रोनाल्डो ने युवेंतस के साथ रहते हुए भी लाजवाब खेल दिखाया. युवेंतस के लिए वह 134 मैच खेले. इनमें उन्होंने 101 गोल और 22 असिस्ट किए. इस दौरान युवेंतस ने सीरी-ए के दो खिताब (2019, 2020) जीते.
मैनचेस्टर यूनाइटेड में फिर वापसी
युवेंतस के बाद एक बार फिर रोनाल्डो अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में शामिल हुए. अगस्त 2021 में उनकी रि-एंट्री हुई. यहां उनका पहला सीजन तो शानदार रहा लेकिन दूसरे सीजन की शुरुआत से ही विवाद बढ़ने लगे. और आखिरी में उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़कर सऊदी अरब के 'अल नासर फुटबॉल क्लब' को जॉइन करना पड़ा. मैनचेस्टर के लिए रोनाल्डो ने 346 मैच खेले. इनमें उन्होंने 145 गोल किए और 64 असिस्ट किए.
यह भी पढ़ें...