Cristiano Ronaldo: फुटबॉल के जादूगर क्रिस्टियानो रोनाल्डो किसी मैच में गोल न कर पाए, ऐसा होना नामुमकिन जैसा लगता है, लेकिन किंग्स कप ऑफ चैंपियंस में यह खिलाड़ी लगातार तीसरी बार गोल करने में नाकाम रहा है. वहीं इस टूर्नामेंट में अल-नासर ने आभा को हराकर किंग कप ऑफ चैंपियंस के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.


अल नस्सर ने आभा को 3-1 के अंतर से हराया, और यह मेजबान टीम के लिए एक डिज़र्विंग जीत थी, जो शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर हावी रहे थे. अल-नासर ने सिर्फ पहले 10 सेकेंड में ही पहला गोल कर दिया और फिर 20वें मिनट में 2 और गोल कर दिए, लेकिन उनके कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक भी गोल नहीं कर पाए और उसकी वजह से वह इतने ज्यादा परेशान हो गए कि मैच रेफरी को उन्हें मैदान से बाहर तक भेजना पड़ गया. दरअसल, अल-नासर के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कभी इतना निराशाजनक प्रदर्शन नहीं किया है और इसलिए वह मैदान पर काफी परेशान दिखाई दे रहे थे. रोनाल्डो ने मैच के बीच में कई बार अपना खेद प्रकट किया और मैच रेफरी के साथ झगड़ा भी किया. 


क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रैफरी से किया झगड़ा


पहले हाफ के अंत में जब ऑफिशियल सीटी बचाई गई तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतने ज्यादा हताश हो गए थे कि उन्होंने गेंद को हाथ में उठाकर जोर से किक मारी और मैदान के बाहर फेंक दिया. उसके बाद आखिरकार उन्हें मैच के 87वें मिनट में मैच रेफरी ने मैदान से निकालकर दूसरे खिलाड़ी को खेलने भेज दिया.




इस घटना के बाद रोनाल्डो बिल्कुल भी खुश नहीं थे. उनके इस हरकत और हताशा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैलता जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस हताशा को देखकर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैन्स कह रहे हैं कि महान से महान खिलाड़ी का भी बुरा दौर आता है, तो वहीं कुछ लोग उन्हें रिलेक्स होने की सलाह दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: WPL 2023: अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी महिला टीम, जानिए क्या हैं समीकरण?