FIFA World Cup 2022: घाना को हराने के बावजूद नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी उरुग्वे की टीम, जानें क्यों
शुक्रवार को उरुग्वे की टीम ने घाना को 2-0 से हरा दिया, लेकिन वह नॉकआउट में जगह बनाने में नाकामयाब रही. इस तरह दो बार की चैंपियन टीम को पहले राउंड में ही बाहर होना पड़ा.
![FIFA World Cup 2022: घाना को हराने के बावजूद नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी उरुग्वे की टीम, जानें क्यों Despite defeating Ghana in the Football World Cup the Uruguayan team could not reach the knockouts FIFA World Cup 2022: घाना को हराने के बावजूद नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी उरुग्वे की टीम, जानें क्यों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/39c71b5c798f79290f5b4b605b19bc361670003799868428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghana vs Uruguay Match Report: शुक्रवार को फुटबॉल विश्व कप में उरुग्वे के सामने घाना की टीम थी. दरअसल, इस मैच में उरुग्वे की टीम ने घाना को 2-0 से हरा दिया, लेकिन वह नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई. दोनों टीमों के बीच यह ग्रुप-एच का मैच था. अगर उरुग्वे की टीम एक और गोल दागने में कामयाब रहती तो अगले दौर में पहुंच जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस तरह दो बार फुटबॉल वर्ल्ड कप जीत चुकी उरुग्वे की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई है.
जियोर्जियन डी अर्रास्केटा ने किया पहला गोल
वहीं, इस मैच की बात करें तो उरुग्वे की टीम ने घाना को 2-0 से हराया, लेकिन इस जीत के बावजूद टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी. इसके अलावा आज एक और बड़ा उलटफेर हुआ. दरअसल, साउथ कोरिया की टीम ने पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ कोरिया की टीम नॉकआउट में पहुंच गई है. उरुग्वे के लिए जियोर्जियन डी अर्रास्केटा ने मैच का पहला गोल किया. इसके बाद जियोर्जियन डी अर्रास्केटा ने ही 32वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया .
घाना की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
लॉरेंस अति जिगी (गोलकीपर), अलीदू सेदु, डैनियल अमर्ते, मोहम्मद सलीसु, बाबा रहमान, सालिस अब्दुल समद, थॉमस पार्टी, मोहम्मद कुदुस, आंद्रे आयू (कप्तान), जॉर्डन आयू, इनाकी विलियम्स
उरुग्वे की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
सर्जियो रोशेट (गोलकीपर), गुइलेर्मो वरेला, जोस मारिया जिमेनेज, सेबस्टियन कोट्स, मथियास ओलिवरा, फेडेरिको वाल्वरडे, रोड्रिगो बेंटानुर, जियोर्जियन डी अर्रास्केटा, फेसुंडो पेलिस्ट्री, लुइस सुआरेज (कप्तान), डार्विन नुनेज
ये भी पढ़ें-
FIFA World Cup 2022: साउथ कोरिया ने किया बड़ा उलटफेर, पुर्तगाल को 2-1 से हराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)