FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के सबसे बड़े उत्सव फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अब केवल एक दिन बचा है. फुटबॉल फैंस की भीड़ कतर में जमा होने लगी है और जो लोग वहां नहीं जा पाए हैं वो टीवी पर मैच देखने की जुगत में हैं. सोशल मीडिया पर लगातार लोग इस बात की जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं कि फीफा वर्ल्ड कप को टीवी पर या स्ट्रीमिंग के जरिए कैसे देखा जा सकेगा. अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए एक रोचक जानकारी दी है.
मस्क ने ट्विटर पर लिखा है कि रविवार को वर्ल्ड कप का पहला मैच होने वाला है और बढ़िया कवरेज तथा लाइव कमेंट्री के लिए आप इसे ट्विटर पर देखें. भले ही उन्होंने अपने ट्वीट में किसी हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन यह हर किसी को पता है कि वह फीफा वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं. फीफा ने अपने टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ताओं के नाम जारी कर दिए हैं तो ऐसे में मस्क का यह दावा करना थोड़ा चौंकाने वाला है. वर्ल्ड कप के लिए ट्विटर की किसी डील के बारे में भी जानकारी नहीं आई है तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मस्क केवल दावा ही कर रहे हैं या सच में उन्होंने कोई तरकीब निकाल ली है.
भारतीय फैंस कहां देख सकेंगे मुकाबले?
कतर में होने वाले वर्ल्ड कप को भारतीय फैंस टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख पाएंगे. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा ऐप का इस्तेमाल करना होगा. यह ऐप जियो के हर यूजर को फ्री में फुटबॉल वर्ल्ड कप दिखाने वाला है. यह पहला मौका है जब किसी अरब देश में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. कतर की गर्मी के कारण इतिहास में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप सर्दियों में खेला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: