England vs USA FIFA World Cup 2022: शुक्रवार को फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के सामने अमेरिका की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल बायत स्टेडियम अल खोर में खेला जाएगा. दरअसल, इंग्लैंड और अमेरिका ग्रुप-बी में है. वहीं, फीफा वर्ल्ड में अब तक इंग्लैंड और अमेरिका की टीमें 2 बार आमने-सामने हो चुकी है. पहली बार दोनों टीम फीफा वर्ल्ड कप 1950 में भिड़ी थी, उस मैच में अमेरिका ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था. जबकि इसके बाद फीफा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सामना साल 2010 में हुआ. फीफा वर्ल्ड कप 2010 में इंग्लैंड और अमेरिका का मैच 1-1 से ड्रॉ पर छूटा था.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकार्ड
वहीं, इंग्लैंड और अमेरिका की टीम अब तक 11 बार आमने-सामने हो चुकी है. जिसमें 8 बार इंग्लैंड ने अमेरिका को हराया है. दरअसल, पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, उस मैच में इंग्लैंड ने अमेरिका को 3-0 से हराया था. हालांकि, यह एक फ्रैंडली मैच था, जो साल 2018 में खेला गया था. इसके अलावा शुक्रवार को एक अन्य मैच में कतर और सेनेगल की भिड़ंत होगी. इससे पहले दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, दोनों टीमों इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ब्राजील के सामने होगी सर्बिया
इसके अलावा आज रात पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील (Brazil) फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. इस मैच में ब्राजील के सामने सर्बिया की टीम होगी. इससे पहले वर्ल्ड कप में दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों बार ब्राजील ने सर्बिया को हराया है. वहीं, रैंकिंग की बात करें तो ब्राजील फिलहाल नंबर-1 है, वहीं सर्बिया की रैंक 25वीं है. ब्राजील की टीम जहां अपने पिछले पांचों मैच जीत है, वहीं सर्बिया की टीम ने भी पिछले 5 में से चार मैच अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-