Jack Grealish Viral Photo: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे दिन इंग्लैंड के सामने ईरान की टीम थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया. दरअसल, इस मैच के दौरान एक मजेदार सीन देखने को मिला. इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक ग्रीलिश ने गोल दागने के बाद बेहद अलग अंदाज में जश्न मनाया. जैक ग्रीलिश गोल करने के बाद अपनी टी-शर्ट उतार ली, इसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंच गए. दरअसल, जैक ग्रीलिश की गर्लफ्रेंड फैंस के बीच बैठी थी, लेकिन गोल करने की खुशी के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंच गए.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जैक ग्रीलिश का फोटो


बहरहाल, सोशल मीडिया पर जैक ग्रीलिश के कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहा हैं. दरअसल, बताते चलें कि इस वर्ल्ड कप के दौरान कतर सरकार ने कई सख्त नियम लागू किए हैं. इस नियम के मुताबिक, महिला फैंस को अपने कंधे और घुटने को ढ़ककर बैठना है. यहीं नहीं, इसके अलावा पुरूषों को जींस पहनने की इजाजत नहीं है, जो घुटनों को नहीं ढ़क सके. इसके अलावा टी-शर्ट उतारना भी मना है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक ग्रीलिश का टी-शर्ट खोलना चर्चा का विषय बन गया है.


इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया


वहीं, इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया. इंग्लैंड के लिए पहला गोल ज्यूड बेलिंघम ने 35वें मिनट में किया. यह मैच का भी पहला गोल था. इंग्लैंड के लिए बुकायो साका ने 43वें मिनट में दूसरा गोल किया. इस तरह इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे हो गई. इसके अलावा रहीम स्टर्लिंग ने 46वें मिनट में तीसरा गोल दागा. दरअसल, जैक ग्रीलिश ने इंग्लैंड के लिए छठा गोल किया. बहरहाल, जैक ग्रीलिश के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के ये हैं सबसे अमीर मैनेजर, जानिए कितनी है सैलरी


FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड और अमेरिका के बीच शुक्रवार को होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी