Euro Cup 2024 Final Spain vs England: यूरो कप 2024 (Euro Cup 2024) का फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार 15 जुलाई, समोवार को खेला गया. जर्मनी के बर्लिन में हुए खिताबी मुकाबले में स्पेन (Spain) ने इंग्लैंड (England) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ स्पेन यूरो कप के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई. 2024 के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. मुकाबले के बिल्कुल अंत में विनिंग गोल किया गया, नहीं तो मैच पेनाल्टी शूटआउट की तरफ बढ़ रहा था. 


इस जीत के साथ स्पेन ने चौथी बार यूरो कप का खिताब जीता, जो टूर्नामेंट में किसी भी टीम के सबसे ज़्यादा खिताब हैं. इस तरह स्पेन टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई. हालांकि स्पेन को 12 साल के बाद यूरो कप में जीत नसीब हुई. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड एक बार फिर अपना पहला खिताब जीतने से चूक गया. इससे पहले 2020 में खेले गए यूरो कप के फाइनल में भी इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी थी. 2020 के टूर्नामेंट में इटली ने इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था. इस तरह लगातार दो फाइनल खेलने के बाद भी इंग्लैंड खिताब नहीं जीत सकी. 


ऐसा रहा यूरो कप 2024 के फाइनल का हाल 


स्पेन और इंग्लैंड के बीच खेले गए यूरो कप 2024 के फाइनल का पहला हाफ तो खाली रहा. पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोल का खाता भी नहीं खोल सकीं, लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही रोमांच बढ़ गया. जैसे ही दूसरा हाफ शुरू हुआ, मैच के 47वें मिनट में स्पेन ने 1-0 की बढ़त बना ली. टीम के लिए नीको विलियम्स ने पहला गोल किया. 


मैच में गोल का खाता खुलने के बाद कुछ देर तक स्पेन ने बढ़त अपने पास रखी, लेकिन 73वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से इक्वालाइजर गोल कर दिया गया. इंग्लैंड के पाल्मर ने यह इक्वालाइजर गोल किया. 


आखिर में बढ़ हासिल कर स्पेन ने मारी बाज़ी


मैच 1-1 से बराबरी पर चल रहा था और एक बार को लगने लगा कि 2020 की तरह इस बार के फाइनल में भी पेनाल्टी शूटआउट देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मैच के 86वें मिनट पर स्पेन ने दूसरा गोल करके बढ़त हासिल कर ली. स्पेन के लिए ओयारजाबल ने दूसरा और विनिंग गोल किया. यहां से इंग्लैंड पिछड़ गई और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि 90 मिनट के बाद 4 मिनट का एक्ट्रा टाइम भी मिला था, लेकिन इंग्लैंड में उसमें भी गोल दागने में नाकाम रही. 


 


ये भी पढ़ें...


Top-3 Batters: हरभजन सिंह ने चुने दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज़, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लिस्ट से रखा बाहर