FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के प्लेयर्स, ऑफिशियल्स और एसोसिएशन पर एक्शन लेगा FIFA, जानिए क्या है कारण
FIFA ने वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के दौरान अर्जेंटीना टीम की ओर से किए गए नियमों के उल्लंघन और बुरे बर्ताव को देखते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है.
FIFA Action on Argentina: फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन अर्जेंटीना (Argentina) पर अब FIFA एक्शन लेने की तैयारी में है. अर्जेंटीना के खिलाड़ियों, अधिकारियों और एसोसिएशन पर FIFA अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा. वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के दौरान और बाद में खिलाड़ियों की गतिविधियों व बर्ताव को लेकर यह एक्शन लिया जाएगा.
गौरतलब है कि अर्जेंटीना के गोलकीपर इमिलिआनो मार्टिनेज़ ने 'गोलकीपर ऑफ दी टूर्नामेंट' चुने जाने के बाद 'गोल्डन ग्ल्व्ज ट्रॉफी' के साथ भद्दा इशारा किया था. इसके साथ उन्होंने ड्रेसिंग रूम में फ्रेंच प्लेयर किलियन एमबापे का मज़ाक भी बनाया था. विक्ट्री परेड में भी वह एक डमी को हाथ में उठाए नजर आए थे, जिसमें एमबापे का फोटो चिपका हुआ था.
Emiliano Martinez asking for a minute of silence for Kylian Mbappé in the middle of Argentina's dressing room celebrations.. 😐#FIFAWorldCup pic.twitter.com/k2phupBsT6
— Football Tweet ⚽ (@Football__Tweet) December 18, 2022
इसके साथ ही अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा मीडिया और मार्केटिंग नियमों को तोड़ने पर भी एक्शन लिया जाएगा. फीफा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप में आक्रामक व्यवहार दर्शाया और निष्पक्ष खेल के सिद्धांतों का उल्लंघन किया. टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भी गलत बर्ताव किया.'
अर्जेंटीना ने रोमांचक अंदाज में जीता था वर्ल्ड कप
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला फ्रांस के खिलाफ बेहद ही रोमांचक अंदाज में जीता था. निर्धारित 90 मिनट के खेल में मुकाबले के 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों की ओर से एक-एक गोल हुआ था. इस तरह 3-3 से ड्रॉ रहने के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया था, यहां अर्जेंटीना ने बाजी मारी थी.
यह भी पढ़ें...