FIFA Earning: पूरे विश्व में फुटबॉल को मैनेज करने वाली संस्था फीफा की कमाई बहुत है, लेकिन ये कमाई होती कैसे है इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. फीफा हर चार साल पर वर्ल्ड कप का आयोजन करती है जिसके लिए दुनियाभर के फुटबॉल फैंस पागल हुए रहते हैं. इसके अलावा भी कुछ इवेंट्स हैं जिन्हें निश्चित समय पर फीफा आयोजित करती रहती है. जिस देश में टूर्नामेंट होता है उसे फीफा की तरह से पैसे मिलते हैं.
इसके अलावा बड़ी प्राइज मनी, टीमों को यात्रा और ठहरने की सुविधा देना और एक दान करना फीफा के खर्चे का हिस्सा होता है. हर चार साल में फीफा अपने अकाउंट की जानकारी देती है. 2015-18 के बीच फीफा ने 6.4 बिलियन डॉलर (लगभग 52207 करोड़ रूपये) की कमाई की थी. आइए जानते हैं ये पूरी कमाई होती कैसे है.
फीफा की कमाई कैसे होती है?
फीफा की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा टीवी ब्रॉडकास्ट अधिकार बेचने से आता है. फीफा ने 2015-18 के बीच 4.6 बिलियन डॉलर (लगभग 37529 करोड़ रूपये) टीवी अधिकार से कमाए थे. बड़े-बड़े ब्रांड्स इवेंट्स के दौरान अपना विज्ञापन देने के लिए फीफा को भुगतान करते हैं. 2018 वर्ल्ड कप से पहले फीफा ने मार्केटिंग अधिकारों के जरिए 1.66 बिलियन डॉलर (लगभग 13543 करोड़ रूपये) कमाए थे. टिकट बिक्री से भी संस्था की कमाई काफी अधिक होती है क्योंकि खास तौर से वर्ल्ड कप के समय टिकटों की बिक्री काफी ज्यादा होती है.
अपने प्रोडक्ट को लाइसेंस करके भी फीफा कमाई करती है. उदाहरण के तौर पर गेम बनाने वाली कंपनी EA ने फीफा के नाम का इस्तेमाल करने के लिए उनके साथ साझेदारी की और 20 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. इस साझेदारी में फीफा को काफी कमाई हुई है. इसी तरह वे प्रोडक्ट लाइसेंस करके अन्य तरीके से भी कमाई करते हैं.
यह भी पढ़ें: