FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में पांच बार विश्व कप विजेता ब्राज़ील को क्वार्टरफाइनल मैच में क्रोएशिया के हाथों हार झेलनी पड़ी. इस मैच में क्रोएशिया ने ब्राज़ील को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से करारी शिकस्त दी. यह मैच शुक्रवार को खेला गया था. इस मैच से पहले तक ब्राज़ील को वर्ल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. क्वार्टफाइनल में ब्राज़ील की इस हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर ब्राज़ील को आड़े हाथों लिया. लोगों ने एक बिल्ली का वीडियो शेयर करना शुरु किया. फैंस कहे रहे हैं कि ब्राज़ील को इस बिल्ली का श्राप लग गया है. 


क्या ब्राज़ील को लगा बिल्ली का श्राप?


ब्राज़ील की हार के बाद सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्राज़ील टीम की तरफ से बिल्ली के साथ काफी गलत किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी विनिसियस जूनियर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी बीच उनकी टेबल पर एक बिल्ली आ जाती है. उस बिल्ली को प्रेस ऑफिसर दोनों हाथों से उठाकर टेबल के नीचे फेंक देते हैं. अब फैंस इस वीडियो को ही ब्राज़ील की हार का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोग ऐसा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि टीम इस बिल्ली का श्राप लग गया है. 


















 


लोगों ने शेयर किए कई वीडियो


एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए ब्राज़ील का भाषा में लिखा, “बिल्ली विनी जूनियर के करीब रहना चाहती थी, लेकिन उसे रोक दिया गया.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि इस बिल्ली ने ब्राज़ील को श्राप दे दिया था. इसके अलावा और कई लोगों ने अपने रिएक्शन दिए.  गौरतलब है कि क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में स्थान हासिल कर लिया है. टीम अपना सेमीफाइनल मैच में 14 दिसंबर, बुधवार को लियोनल मेसी वाली अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी.  


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: मैच हारने के बाद बांग्लादेशी कप्तान लिट्टन दास ने ईशान किशन की तारीफों के बांधे पुल, जानिए क्या कुछ कहा