Argentina vs Netherland: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना का शानदार खेल जारी है. विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया. इस बड़ी जीत के साथ ही अर्जेंटीना की टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक हुआ इस दौरान दोनों टीमों के प्लेयर्स एक दूसरे से भिड़ते हुए भी नजर आएं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.  


कैसे हुई झगड़े की शुरूआत
नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के 83वें मिनट में इस पूरे बवाल की शुरूआत हुई. दरअसल, उस वक्त अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे चल रही थी. अर्जेंटीना के मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नीदरलैंड के नाथन एके को टैकल करते हुए जमीन पर गिरा दिया. जिसके बाद रेफरी ने फाउल के लिए सिटी बजा दी. रेफरी की सिटी से परेडेस आग बबूला हो गए और गुस्से में उन्होंने गेंद को नीदरलैंड के डगआउट में मार दिया.



इस वाक्ये के बाद नीदरलैंड के डिफेंडर वर्जिल वैन विक दौड़ते हुए आए और परेडेस को धक्का मारा. वहीं बेंच पर बैठी पूरी नीदरलैंड की टीम गुस्सा जाहिर करने के ले मैदान पर पहुंच गए. घटना के बाद डज टीम और अर्जेंटीना के खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आएं. बड़ी मुश्किल से मैच रेफरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया. वहीं इस घटना के बाद रेफरी ने परेडेस और बरघुइस को येलो कार्ड दिखाया और मैच दोबारा से स्टार्ट हुआ.


पेनाल्टी शूटआउट में निकला मैच का रिजल्ट
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के रिजल्ट दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले का पेनाल्टी शूटआउट में निकला. मैच में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने शानदार खेल दिखाया और  नीदरलैंड के कप्तान वर्जिल वान डाइक और स्टीवन बर्गहाउस के शॉट को रोक दिया.  नीदरलैंड के लिए टिउन कूपमिएनर्स, बाउट बेघोर्स्ट और ल्यूक डी जॉन्ग ने गोल किया. वहीं अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी, लियनार्डो पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज गोल करने में सफल रहे. इन खिलाड़ियों के गोल के दम पर ही अर्जेंटीना नीदरलैंड को 4-3 से हराने में सफल हुई.


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022 Quarter Final: पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने ब्राजील को हराया, लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में बनाई जगह