(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA WC 2022: विन्सेंट अबूबकर को मैदान पर शर्ट उतारना पड़ा भारी, रेफरी ने दिखाया येलो कार्ड, VIDEO
Fifa World Cup 2022: कैमरून को ब्राजील के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले में जीत दिलाने में कप्तान विन्सेंट अबूबकर ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच का एक मात्र गोल दागा.
Vincent Aboubakar Cameroon vs Brazil: फीफा वर्ल्ड कप में 2 दिसंबर को ग्रुप जी में ब्राजील और कैमरून के बीच मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में कैमरून ने ब्राजील को 1-0 से हराया. ब्राजील को विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट में हराने वाली कैमरून अफ्रीका की पहली टीम बनी. हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के बावजूद वह अंतिम 16 में जगह बनाने में नाकाम रहा. ग्रुप जी में टीम तीसरे नंबर पर रही. इस जीत मजा उस वक्त किरकिरा हो गया जब मैच रेफरी ने कैमरून के कप्तान विन्सेंट अबूबकर को येलो कार्ड दिखाया.
रेफरी ने कप्तान को दिखाया येलो कार्ड
ब्राजील के विरुद्ध मैच में कैमरून को ऐतिहासिक जीत दिलाने में कप्तान विनसेंट अबूबकर ने अहम भूमिका निभाई. दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. दोनों मुल्क एक दूसरे के खिलाफ गोल करने के लिए तरसते रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ. इसके बाद अंतिम हाफ का खेल शुरू हुआ. इसमें भी दोनों टीमें ने दूसरे के खिलाफ गोल करने की जोरदार कोशिश की. 90वें मिनट का खेल प्रगति पर था. इस दौरान कैमरून के खिलाड़ी जेरोम न्गोम एंबेकेली ने गोल असिस्ट किया. जिसे अबूबकर ने शानदार शॉट के जरिए गोल में तब्दील कर दिया. यह इस मैच का एक मात्र गोल था. अबूबकर ने गोल के जश्न में मैदान पर शर्ट उतार दी. जिसके बाद रेफरी ने उन्हें येलो कॉर्ड दिखाया.
अंतिम 16 में नहीं पहुंचा कैमरून
इस ऐतिहासिक जीत के बावजूद कैमरून की टीम अंतिम 16 में नहीं पहुंच पाई. कैमरून की टीम ग्रुप जी में थी. समूह में दूसरी टीमें ब्राजील, स्विटजरलैंड और सर्बिया थीं. कैमरून ने अपने तीन मैचों में से एक जीता और एक ड्रॉ खेला. इस तरह उसने तीन अंक हासिल किए. जबकि ब्राजील और स्विटजरलैंड ने अपने तीन में से 2-2 मुकाबले जीते और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. वहीं सर्बिया ने तीन में से दो मैच हारे और एक ड्रॉ खेला. उसे सिर्फ एक अंक मिला.
यह भी पढ़ें: