Neymar back in Training: स्टार फुटबॉलर नेमार ने टखने की चोट से उबरने के बाद, दक्षिण कोरिया के खिलाफ ब्राजील के राउंड ऑफ-16 वर्ल्ड कप मैच से पहले फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी है. सर्बिया के खिलाफ ओपनर मैच में चोटिल होने के बाद से वह ट्रेनिंग के लिए नहीं आए थे. विश्व कप के पहले मुकाबले में उनका टखना चोटिल हो गया था. राउंड ऑफ-16 में 6 दिसंबर को ब्राजील का मुकाबला साउथ कोरिया से होगा.
अच्छा महसूस कर रहा हूं
ब्राजील के इस बेहतरीन फुटबॉलर ने ट्वीट कर लिखा, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे पता था कि अब मैं वहां होऊंगा. इसके अलावा उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. नेमार ने टीम के उन खिलाड़ियों के साथ हल्का सा अभ्यास किया जो शुक्रवार के मुकाबले में नहीं खेले थे. ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ द्वारा जारी की गई तस्वीरों में नेमार को अभ्यास के दौरान दोनों पैरों से हिट करते देखा जा सकता है. उनके पैर में चोट के निशान नहीं थे. हालांकि ब्राजील के डॉक्टरों ने नेमार की स्थिति के बारे में तुरंत अपडेट नहीं दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह साउथ कोरिया के खिलाफ मैच में उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
लुसैल स्टेडियम में की प्रैक्टिस
नेमार ने शुक्रवार को कतर स्थित लुसैल स्टेडियम में अपने टीम साथियों के अभ्यास किया. वह बिना लंगड़ाए हुए चल रहे थे. मैच के बाद लॉकर रूम की तरफ जाते हुए उन्हें मैदान पर जॉगिंग करते देखा गया. नेमार अपने प्रतिनिधित्व में ब्राजील को खिताब जिताने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साल 2014 विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में उन्हें पीठ में चोट की वजह से हटना पड़ा था. वहीं 2019 में वह दाहिने टखने में चोट के चलते कोपा अमेरिका में नहीं खेल पाए थे. लेकिन राउंड ऑफ 16 से पहले नेमार ने जिस तरह से ट्रेनिंग पर लौटे हैं इससे साबित होता कि वह 6 दिसंबर को दक्षिण कोरिया के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: आज फ्रांस के सामने होगी पोलैंड की चुनौती, जानें कुछ दिलचस्प फैक्ट्स