VIDEO: सेमीफाइनल में लियोनल मेसी का यह गोल देखकर दीवाने हो जाएंगे आप, देखें कैसे क्रोएशिया के खिलाड़ियों को दिया चकमा
Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी का जादू देखने को मिला. उन्होंने इस मुकाबले में एक शानदार पास कर टीम को एक गोल दिलाया. जिसका वीडियो सेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![VIDEO: सेमीफाइनल में लियोनल मेसी का यह गोल देखकर दीवाने हो जाएंगे आप, देखें कैसे क्रोएशिया के खिलाड़ियों को दिया चकमा FIFA WC 2022 Lionel Messi magical pass against Croatia in World Cup Semi Final Video Viral see here VIDEO: सेमीफाइनल में लियोनल मेसी का यह गोल देखकर दीवाने हो जाएंगे आप, देखें कैसे क्रोएशिया के खिलाड़ियों को दिया चकमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/c8a6d70a502a23376e0a0c5bac037d121671010889243127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lionel Messi Magic in FIFA WC Semi Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को हराकर विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली. वहीं इस मुकाबले अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और कप्तान लियोनल मेसी का भी जादू देखने को मिला. मेसी ने इस मुकाबले में पेनाल्टी पर एक गोल दागा तो वहीं उन्होंने अपनी टीम के लिए 69वें मिनट में जादुई खेल दिखाते हुए क्रोएशिया के खिलाड़ियों को छकाया और जूलियन अल्वारेज को बॉल पास कर टीम के लिए शानदार गोल किया. अर्जेंटीना के इस गोल और मेसी के इस पास वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मेसी ने तीसरे गोल में दिखाया मैजिक
क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के 69वें मिनट में मेसी का मैजिक फैंस को विश्व कप में देखने को मिला. इस गोल के में मेसी ने क्रोएशिया के खिलाड़ियों को चकमा देते हुए बॉल को पेनाल्टी एरिया तक लेकर पहुंच गए. इसके बाद क्रोएशिया खिलाड़ी को छकाते हुए उनके दोनों पैरों के बीच से मेसी ने बॉल को अल्वारेज को पास किया. मेसी के इस पास का अल्वारेज ने बखूखी फायदा उठाया और आसानी से बॉल को गोल के लिए दाग दिया. मेसी के इस शानदार खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस मेसी के इस मैजिक खेल और पास की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
विश्व कप के बाद मेसी ले सकते हैं संन्यास
कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान लियोनल मेसी फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में यह मेसी के लिए आखिरी विश्व कप हो सकता है. आपको बता दें मेसी अपने करियर में कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में वह इस बार खिताब जीत अपने करियर को एक शानदार अंत देना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)