FIFA World Cup 2022: कैमरून और सर्बिया का मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा, जानें मैच का हाल
Cameroon vs Serbia: कैमरून और सर्बिया का मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ. दरअसल, इस ड्रॉ के बाद दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है.
![FIFA World Cup 2022: कैमरून और सर्बिया का मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा, जानें मैच का हाल FIFA WC 2022 Qatar: Cameroon match drawn 3-3 against Serbia Al Janoub Stadium FIFA World Cup 2022: कैमरून और सर्बिया का मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा, जानें मैच का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/2e90f19d588d8f6770afc2433694622a1669641820312428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cameroon vs Serbia Match Report: आज फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच में कैमरून और सर्बिया की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ. दरअसल, कैमरून और सर्बिया के बीच मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है. कैमरून और सर्बिया का मैच ड्रॉ पर छूटा, इस वजह से दोनों टीमों के 1-1 प्वॉइंट्स मिले. ऐसे में अगर कैमरून और सर्बिया अपना आखिरी मुकाबला जीत भी जाती है तो अगले दौर पर में पहुंचने की संभावना बेहद कम है.
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच का पहला गोल कैमरून की टीम ने किया, लेकिन पहले हाफ के अंत में सर्बिया ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल कर 2-1 की बराबरी कर ली. सर्बिया ने दूसरे हाफ की शुरुआत में फिर गोल किया. इस तरह सर्बिया मैच में 3-1 से आगो हो गई. हालांकि, कैमरून ने शानदार वापसी की. कैमरून की टीम ने 64वें और 66वें मिनट में गोल किया. जिसके बाद दोनों टीमें 3-3 गोल पर पहुंच गई. बहरहाल, इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. नतीजतन, कैमरून और सर्बिया के बीच यह मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा.
कैमरून की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
डेविस एपासी, कोलिन्स फाई, जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, निकोलस नकोलू, नूहौ टोलो, आंद्रे-फ्रैंक जाम्बो-एंगुइसा, पियरे कुंडे, मार्टिन होंगला, ब्रायन म्ब्यूमो, एरिक-मैक्सिम चौपो-मोटिंग (कप्तान), कार्ल टोको एकांबी
सर्बिया की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
वंजा मिलिंकोविक-सैविक, निकोला मिलेंकोविक, मिलोस वेल्जकोविक, स्ट्रैहिंजा पावलोविच, एंड्रीजा जिवकोविक, सर्गेज मिलिंकोविक-सेविक, सासा लुकिक, फिलिप कोस्टिक, नेमांजा मैक्सिमोविच, दुसान टैडिक (कप्तान), अलेक्जेंडर मित्रोविक
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)