FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया ने बेल्जियम को ड्रॉ पर रोक विश्व कप से किया बाहर, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
FIFA WC 2022: बेल्जियम के खिलाफ ड्रॉ के बाद क्रोएशिया की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. इस तरह क्रोएशिया ने दुनिया की नंबर-2 टीम बेल्जियम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.
Croatia vs Belgium Match Report: फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-एफ में रनर अप क्रोएशिया के सामने बेल्जियम थी, लेकिन दोनों टीमों के बीच यह मैच बराबरी पर छूटा. दोनों टीमें तय समय तक कोई नहीं कर सकी, इस तरह मैच 0-0 से बराबर रहा. हालांकि, इस ड्रॉ का क्रोएशिया को फायदा हुआ. बेल्जियम के खिलाफ ड्रॉ के बाद क्रोएशिया की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. इस तरह क्रोएशिया ने दुनिया की नंबर-2 टीम बेल्जियम को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके अलावा फीफा वर्ल्ड कप 2018 में बेल्जियम तीसरे स्थान पर रही थी.
बेल्जियम को थी जीत की दरकार...
वहीं, इस मैच की बात करें तो बेल्जियम को अगले राउंड में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बेल्जियम की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन सेमीफाइनल मैच में फ्रांस से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद तीसरे स्थान के मैच में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से पटखनी दी थी. इस मैच में बेल्जियम के खिलाड़ियों ने 60वें मिनट में शानदार मूव बनाया, लेकिन टीम को गोल करने में नाकामयाब रहे.
क्रोएशिया की शुरुआती इलेवन इस प्रकार थी-
डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), जोसिप जुरानोविक, देजन लोरेन, जोस्को ग्वार्दिओल, बोर्ना सोसा, मातेओ कोवासिक, लुका मोड्रिच (कप्तान), मार्सेलो ब्रोजोविक,इवान पेरिसिच, लेडी क्रेमेरिच, मार्को लिवाजा
बेल्जियम की शुरुआती इलेवन इस प्रकार थी-
थिबाउट कोर्त्वा (गोलकीपर), थॉमस मेयुनियर, टोबी एल्डरविएरल्ड, जॉन वर्टोंघन, टिमोथी कास्टाग्ने, एक्सल विटसेल, लिएंडर डेंडोन्कर, केविन डी ब्रुइन (कप्तान), यानिक कैरास्को, लिएंड्रो ट्रॉसार्ड, ड्रीस मर्टेंस
ये भी पढ़ें-