FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में ही इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत हासिल की है. इंग्लैंड ने ईरान के खिलाफ 6-2 के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए अन्य टीमों को कड़े संकेत दे दिए हैं. इंग्लैंड के लिए बुकायो साका ने सबसे अधिक दो गोल दागे. इसके अलावा तीन अन्य खिलाड़ियों ने भी एक-एक गोल दागा. पूरे मैच के दौरान इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला.
पहले हाफ में इंग्लैंड ने ली 3-0 की बढ़त
मैच की शुरुआत के बाद ही इंग्लैंड ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन ईरान के गोलकीपर अपने ही डिफेंडर से लड़कर चोटिल हो गए. उनके इलाज में काफी टाइम लगा और फिर उन्हें सब्सटिच्यूट भी करना पड़ा. इंग्लैंड को पहला गोल हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और 35वें मिनट में उन्हें गोल मिला. ल्यूक शॉ के क्रॉस पर ज्यूड बेलिंघम ने हेडर द्वारा गोल दागकर इंग्लैंड को बढ़त दिलाई. इसके आठ मिनट बाद ही इंग्लैंड ने दूसरा गोल भी दाग दिया था.
43वें मिनट में कॉर्नर पर हैरी मैग्वायर ने हेडर से गेंद को साका की तरफ मोड़ा जिन्होंने लेफ्ट फुट से शॉट लेते हुए इंग्लैंड के लिए दूसरा गोल दागा. इसके तीन मिनट बाद ही रहीम स्टर्लिंग ने इंग्लैंड की बढ़त 3-0 कर दी थी. इंग्लैंड के अच्छे अटैक पर हैरी केन ने गेंद को बेहतरीन तरीके से कंट्रोल किया और फिर स्टर्लिंग को सटीक पास दिया. स्टर्लिंग ने बिना कोई गलती करते हुए गोल दागा और इंग्लैंड को पहले हाफ में 3-0 से आगे कर दिया.
दूसरे हाफ में भी जारी रहा इंग्लैंड का आक्रमण
दूसरे हाफ में ईरान ने थोड़ा जुझारूपन दिखाया, लेकिन 62वें मिनट में साका ने अपना दूसरा और इंग्लैंड का चौथा गोल दागकर ईरान की उम्मीदें लगभग समाप्त कर दी थीं. स्टर्लिंग ने इस गोल के लिए असिस्ट किया था. तीन मिनट बाद ही ईरान ने मैच का अपना पहला गोल हासिल किया था. छह मिनट बाद ही मार्कस रैशफोर्ड ने गोल दागते हुए स्कोर 5-1 कर दिया था. रैशफोर्ड के लिए यह वर्ल्ड कप का पहला गोल था. 89वें मिनट में जैक ग्रीलिश ने भी गोल दागा और इंग्लैंड के पास 6-1 से बढ़त हो गई थी. ईरान की टीम लगातार टक्कर देने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इंग्लैंड के सामने उनकी एक न चली.
अतिरिक्त समय में ईरान ने पेनल्टी की मांग की जिसे रेफरी ने VAR की मदद से जायज पाया. पेनल्टी कॉर्नर पर मेहदी तरेमी ने गोल दागते हुए अपनी टीम को थोड़ी सांत्वावना दिलाई. हालांकि, इस गोल से इंग्लैंड पर अधिक असर नहीं पड़ा.
यह भी पढ़ें: FIFA WC 2022: फैंस के सिर चढ़कर बोली फीफा की दीवानगी, 17 लोगों ने मिलकर खरीद लिया 23 लाख रुपये का घर