FIFA World Cup 2022: घाना की साउथ कोरिया पर 3-2 की जीत से अगले राउंड की उम्मीदें बरकरार, जानें मैच का हाल
Ghana vs Korea Republic: घाना ने साउथ कोरिया को 3-2 से हरा दिया है. बहरहाल, साउथ कोरिया के खिलाफ जीत के बाद घाना ने राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.
![FIFA World Cup 2022: घाना की साउथ कोरिया पर 3-2 की जीत से अगले राउंड की उम्मीदें बरकरार, जानें मैच का हाल FIFA WC 2022 Qatar: Ghana won match 3-2 against Korea Republic Education City Stadium FIFA World Cup 2022: घाना की साउथ कोरिया पर 3-2 की जीत से अगले राउंड की उम्मीदें बरकरार, जानें मैच का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/ddc6ee3a71d22f84b0be7be19bc407301669650740657143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghana vs Korea Republic Match Report: आज फीफा वर्ल्ड कप में घाना और साउथ कोरिया की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में घाना ने साउथ कोरिया को 3-2 से हरा दिया है. बहरहाल, साउथ कोरिया के खिलाफ जीत के बाद घाना ने राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. दरअसल, साउथ कोरिया के खिलाफ घाना की जीत को उलटफेर के तौर पर देखा जा रहा है. साउथ कोरिया की फीफा रैंकिंग 28 है, जबकि घाना 61वें स्थान पर काबिज है.
घाना के मोहम्मद कुडुस ने किया मैच का पहला गोल
साउथ कोरिया ने मैच की शुरूआत अंदाज में की, लेकिन मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सके. इस मैच का पहला गोल घाना ने किया. घाना के मोहम्मद सालिसु ने 24वें मिनट में गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद मोहम्मद कुडुस ने 34वें मिनट में गोल दागा. हालांकि, कोरियाई टीम ने तीन मिनट में दो गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. साउथ कोरिया ने 58वें और 61वें मिनट में गोल किया. साउथ कोरिया के लिए दोनों गोल चो ग्यूसंग ने हेडर पर किया.
घाना की स्टार्टिंग लाइन अप-
लॉरेंस अति जीगी, तारिक लैम्पटे, मोहम्मद सालिसु, गिदोन मेंसा, डेनियल अमार्टे, थॉमस पार्टे, कुडुस मोहम्मद, सालिस अब्दुल समेद, जॉर्डन अयू, आंद्रे अयू, इनाकी विलियम्स
साउथ कोरिया की स्टार्टिंग लाइन अप-
किम स्यूंगयू, किम जिनसु, किम मिंजे, किम मूनह्वान, किम यंगवॉन, जंग वूयंग, ह्वांग इनबॉम, सोन ह्यूंगमिन, क्वोन चंघून, जेओंग वूयॉन्ग, चो ग्यूसुंग
ये भी पढ़ें-
FIFA World Cup 2022: कैमरून और सर्बिया का मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा, जानें मैच का हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)