Morocco vs Croatia Match: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चौथे दिन मोरक्को और क्रोएशिया टीम आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच ग्रुप-एफ का यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. दरअसल, मोरक्को और क्रोएशिया की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. इस तरह फीफा वर्ल्ड 2022 का यह तीसरा मैच है, जो बिना किसी गोल पर खत्म हुआ. इससे पहले पोलैंड और मेक्सिको के अलावा डेनमार्क और ट्यूनीशिया का मैच बिना किसी गोल के खत्म हुआ था. हालांकि, दोनों टीमों को पहले हाफ में गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन दोनों टीमों कि खिलाड़ी मौके को भुना नहीं सके.


मौके को नहीं भुना सकी दोनों टीमें


पहले हाफ में क्रोएशिया ने 5 शॉट लगाए. वहीं, मोरक्को ने 8 शॉट लगाए, लेकिन मौके को गोल में तब्दील नहीं कर पाए. दरअसल, यह मैच जब आखिरी वक्त में था, उस वक्त दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई कोशिश किए, लेकिन गोल नहीं हो सका. हालांकि, इस मैच के दौरान किसी टीम के खिलाड़ी को रेड कार्ड नहीं मिला, लेकिन मोरक्को को एक येलो कार्ड जरूर मिला.


गोल करने का मौका चूके क्रिश्चियन एरिक्शन


इसके अलावा पजेशन के मामले में क्रोएशिया 65 फीसदी के साथ पूरे मैच में आगे रहा, जबकि ट्यूनीशिया 5 फीसदी रहा. हालांकि, क्रिश्चियन एरिक्शन ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. इस खिलाड़ी को गोल दागने के 4 मौके मिले, लेकिन गोल नहीं कर सके.


मोरक्को की प्लेइंग इलेवन-


बाउनौ, हकीमी, मजरौई, अम्राबत, अगुएर्ड, सैस, जियेच, अमलाह, बौफल, एन-नेसारी.


क्रोएशिया की प्लेइंग इलेवन-


लिवाकोविक, पेरिसिक, लवरेन, कोवासिक, क्रैमरिक, मॉड्रिच, ब्रोजोविक, व्लासिक, सोसा, ग्वार्डिओल, जुरानोविक


ये भी पढ़ें-


FIFA World Cup 2022: 16 साल बाद सऊदी अरब और पोलैंड के बीच होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी


FIFA WC 2022: आज जर्मनी और स्पेन समेत एक्शन में होंगी 8 टीमें, जानें टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स