FIFA WC 2022: ईरान ने वेल्स को दी चौंकाने वाली हार, अतिरिक्त समय में गोल दागते हुए दर्ज की शानदार जीत
FIFA WC 2022 Qatar: रेगुलर टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी, लेकिन ईरान ने अतिरिक्त समय के आखिरी मिनट में दो गोल दागते हुए यह बड़ी जीत हासिल की है.
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में ईरान ने कमाल कर दिया है. ईरान ने वेल्स के खिलाफ 2-0 से बेहतरीन जीत हासिल की है. रेगुलर टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी, लेकिन ईरान ने अतिरिक्त समय के आखिरी मिनट में दो गोल दागते हुए यह बड़ी जीत हासिल की है. पहला मुकाबला गंवाने के बाद ईरान ने शानदार वापसी की है तो वहीं वेल्स को पहले मैच में जीत के बाद ये करारी हार झेलनी पड़ी है.
पहले हाफ में नहीं हुआ कोई गोल
मैच के तीसरे मिनट में ही वेल्स के लिए नेको विलियम्स ने बॉक्स के बाहर से बेहतरीन शॉट लिया था, लेकिन यह गोल में तब्दील नहीं हो सका. चार मिनट बाद ही ईरान ने भी इसका बदला लिया और टारगेट पर शॉट लगाया, लेकिन वेल्स के गोलकीपर ने इसे बचा लिया. 12वें मिनट में भी वेल्स के शानदार प्रयास को विपक्षी टीम ने बचाया. 15वें मिनट में ईरान ने गोल कर दिया था, लेकिन रेफरी ने VAR की मदद से इस गोल को अवैध करार दिया क्योंकि अली घोलीजादेह ऑफ साइड पाए गए.
29वें मिनट में वेल्स के सबसे बड़े स्टार गारेथ बेल पहली बार एक्शन में दिखे जब उन्होंने बॉक्स के बाहर से बेहतरीन शॉट लिया, लेकिन ईरान ने इसे बचा लिया. पहले हाफ के अंत में ईरान ने लगातार आक्रमण पर आक्रमण किए और कई मौकों पर गोल के करीब पहुंचे, लेकिन फाइनल थर्ड में सफल नहीं हो पाए.
अतिरिक्त समय में गोल करके जीता ईरान
दूसरे हाफ के छठे मिनट में ईरान के लिए सरदार अजमून ने बेहतरीन प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से टकराते हुए बाहर चला गया. रिबाउंड पर किया गया प्रयास भी गोलपोस्ट से टकरा गया. अगले 10 मिनट में ईरान ने लगातार वेल्स पर दबाव बनाया और कई बार उनके डिफेंस की परीक्षा ली. 86वें मिनट में ईरान ने बेहतरीन काउंटर अटैक किया जिसे रोकने के लिए वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेस्सी बॉक्स के बाहर आए और फाउल के चलते उन्हें रेड कार्ड दिखा दिया गया. इसके बाद वेल्श को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.
अतिरिक्त समय के आखिरी मिनट में रूजबेह चेश्मी ने शानदार गोल करते हुए ईरान को 1-0 की बढ़त दिलाई जो उनके लिए जीत का रास्ता खोलने वाली थी. इसके थोड़ी ही देर बाद रमीन रजेन ने शानदार स्किल दिखाते हुए वेल्स के गोलकीपर को छकाया और ईरान की बढ़त 2-0 करते हुए उनकी जीत सुनिश्चित कर दी.
यह भी पढ़ें: Portugal vs Ghana: विवादों में आया रेफरी का फैसला, बिना VAR चेक किए पुर्तगाल को दी थी स्पॉट किक