FIFA WC 2022 Qatar: जापान ने जर्मनी को रोमांचक मुकाबले में हराया, 2-1 से दर्ज की शानदार जीत
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा विश्वकप 2022 में जापान ने जर्मनी को हरा दिया. इस मुकाबले में जापान ने 2-1 से जीत दर्ज की.
FIFA WC 2022 Qatar Japan vs Germany: फीफा विश्वकप 2022 के ग्रुप ई में जापान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को हरा दिया. जापान ने 2-1 से जीत दर्ज की. टीम के लिए टकोमा असानो और रित्सु दून ने गोल दागे. जबकि जर्मनी के लिए एक मात्र गोल इल्के गुएनडोगन ने गोल किया. मुकाबले में जर्मनी की शुरुआत अच्छी रही थी. टीम ने पहले हाफ में ही एक गोल कर लिया था. लेकिन इसके बाद टीम मैच में वापसी नहीं कर पायी.
मुकाबले के शुरुआत में 5वें मिनट में जापान को कॉर्नर किक मिली. इसके ठीक बाद जर्मनी ने 14वें मिनट में गोल करने की कोशिश की. लेकिन टीम के खिलाड़ी किमीच सफल नहीं रहे. इसके बाद जर्मनी ने 17वें मिनट में फिर से गोल की कोशिश की. लेकिन टीम को सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद 19वें मिनट में जापान के कूबो ने फाउल कर दिया. इसी दौरान जर्मनी ने भी फाउल किया. जर्मनी लगातार अटैकिंग गेम खेल रहा था, जिसका उसे 33वें मिनट में फायदा मिला. टीम के लिए गुएनडोगन ने गोल कर दिया. पहला हाफ खत्म होने तक स्कोर 1-0 रहा.
दूसरे हाफ के 47वें मिनट में जर्मनी ने फिर से अटैकिंग गेम दिखाते हुए गोल का प्रयास किया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद 48वें मिनट में टीम ने फाउल कर दिया. इसके बाद 50वें मिनट में जापान ने मैच पर कब्जा करने का प्रयास किया और गोल की कोशिश की. लेकिन टीम असफल रही. जापान ने फिर 58वें और 61वें मिनट गोल का प्रयास की. लेकिन फिर से सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद 75वें मिनट में जापान के लिए रित्सु ने गोल कर 1-1 की बराबरी करवा दी.
इसके बाद 83वें मिनट में जापान के लिए असानो ने गोल दाग दिया. इस तरह जापान ने 1-2 से बढ़त बना ली. टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और जीत दर्ज की. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. जर्मनी ने अंत तक कोशिश नहीं छोड़ी. टीम ने 90वें मिनट में गोल अटेम्प्ट किया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
यह भी पढ़ें : FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के मैनेजर स्कोलोनी ने सऊदी अरब से मिली हार पर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा अगले मैच में प्लान