Sofiane Boufal Celebration: सोफियान बोफाल ने मां के साथ मनाया जीत का जश्न, दिल छू लेगा उनका विक्ट्री सेलिब्रेशन, देखें VIDEO
Fifa World Cup 2022: पुर्तगाल को क्वार्टर फाइनल में हराने के बाद मोरक्को के सोफियान बोफाल ने जिस तरह से जीत का जश्न मनाया वह सबका दिल जीत लेगा. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Sofiane Boufal Celebration With His Mother: मोरक्को ने बीते शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को 1-0 से रौंद दिया. इस जीत के साथ उसने सेमीफाइनल में एंट्री की. मोरक्को अफ्रीका की पहली टीम है जो विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले अफ्रीका की कोई भी टीम फीफा वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा पाई. अरब देशों से लेकर पूरे अफ्रीका में मोरक्को की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. 10 दिसंबर को जब कतर के अल थुमामा स्टेडियम में मोरक्को ने पुर्तगाल को हराया तो खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. टीम के खिलाड़ी सोफियान बोफाल ने अपनी मां के साथ जीत का जश्न मनाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मां के साथ मनाया जीत का जश्न
पुर्तगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइलन मुकाबले में जैसे ही मैच रेफरी ने 90 मिनट बाद व्हिसिल बजाई तो मोरक्को के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह मौका था पहला बार फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने का. अफ्रीका की कोई भी टीम आज तक विश्व कप सेमीफाइनल में जगह नहीं पहुंची थी. मैच में मिली जीत के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था. ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि उसने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को संदेश दिया कि आने वाला वक्त उसका है. टीम के खिलाड़ी सोफियान बोफाल ने अलग ही अंदाज में जीत का जश्न मनाया. वह जीत के खुमार में अपनी मां के साथ मैदान पर डांस करने लगे. इस दौरान उनका मां भी अपने आपको थिरकने से नहीं रोंक पाईं. मां-बेटे के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वर्ल्ड कप में मोरक्को का जलवा
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को की टीम अभी तक अजेय है. विश्व कप में उसने दुनिया की कई खिताब की प्रबल दावेदार टीमों को बाहर की राह दिखाई. अपने विश्व कप अभियान में मोरक्को ने बेल्जियम, कनाडा, स्पेन और पुर्तगाल जैसी धाकड़ टीमों को धूल चटाई. उसने सिर्फ क्रोएशिया के खिलाफ ड्रॉ मैच खेला. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को का जलवा बरकरार है. अब 15 दिसंबर को सेमीफाइल में मोरक्को का मुकाबला फ्रांस से होगा.
यह भी पढ़ें:
Video: फुटबॉल के मैदान में घुस गया विशालकाय गैंडा, फिर खिलाड़ियों ने जो किया वो वीडियो में देख लीजिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)