FIFA WC 2022: सेनेगल ने कतर को बुरी तरह से हराया, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर मेजबान
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के होस्ट कतर को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है.
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के होस्ट कतर को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. सेनेगल ने कतर को 3-1 के अंतर से करारी हार दी है. पूरे मुकाबले में सेनेगल ने अपना दबदबा साबित किया और कतर को बेहद कम मौके ही मिले. लगातार दूसरी हार के साथ ही मेजबान देश का अगले दौर में जाने का सपना भी टूट गया है.
पहले हाफ में सेनेगल ने दागा इकलौता गोल
मुकाबले की शुरुआत से ही सेनेगल ने कतर पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था और पहले 10 मिनट में ही 2-3 बेहतरीन आक्रमण कर दिए थे. पहले आधे घंटे का खेल देखा जाए तो निश्चित रूप से सेनेगल की टीम अधिक हावी रही जिन्होंने कतर को आक्रमण के बेहद कम मौके दिए. 41वें मिनट में सेनेगल को लगातार आक्रमण करते रहने का फायदा भी मिला जब उन्होंने पहला गोल दागा. कतर के डिफेंडर से गलती हुई जब वह गेंद को क्लियर नहीं कर सके और बुलाये डिया ने तेजी से लपकते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया. पहले हाफ में कतर की टीम लगातार संघर्ष करती दिखी.
दूसरे हाफ में रहा सेनेगल का दबदबा
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही सेनेगल ने एक और गोल दागा और कतर की मुश्किलों को दोगुना कर दिया. तीसरे मिनट में फमारा डिढ्यू ने कॉर्नर पर हेडर के जरिए शानदार गोल दागा और सेनेगल की बढ़त को 2-0 कर दिया. कतर ने लगभग 15 मिनट के बाद दो बेहतरीन मौके बनाए, लेकिन दोनों ही बार वे करीबी अंतर से गोल हासिल करने से चूक गए. 78वें मिनट में कतर ने गोल दागते हुए मैच को रोमांचक बनाया. इस्माइल मोहम्मद के क्रॉस पर मोहम्मद मुंतारी ने शानदार हेडर लगाते हुए कतर के लिए यह गोल दागा था.
पांच मिनट बाद ही सेनेगल ने कतर के फैंस का दिल तोड़ने वाला काम किया. राइट साइड से अटैक करते हुए सेनेगल ने बढ़िया मूव बनाया और बैंबा डिएंग ने बॉक्स के बीच में खड़े होकर शानदार शॉट लगाते हुए सेनेगल को 3-1 से आगे कर दिया.
यह भी पढ़ें: