FIFA WC 2022 Qatar: स्पेन के खिलाफ होगी मोरक्को की चुनौती, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी?
मोरक्को और स्पेन के बीच जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. मोरक्को ने ग्रुप स्टेज में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम को हराया था.
![FIFA WC 2022 Qatar: स्पेन के खिलाफ होगी मोरक्को की चुनौती, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी? FIFA WC 2022 Qatar: Spain to play against Morocco get to know head to head and other details FIFA WC 2022 Qatar: स्पेन के खिलाफ होगी मोरक्को की चुनौती, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/fb4f4fd7164503ee0432f3e6070940491670329953811428_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Spain vs Morocco: मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ-16 में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में मोरक्को के सामने स्पेन की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा. वहीं, आज के दूसरे मैच में पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड की टीम आमने-सामने होगी. पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड का मैच भारतीय समयनुसार रात 12 बजे शुरू होगा. मोरक्को के खिलाफ स्पेन को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि मोरक्को के खिलाफ स्पेन का पलड़ा भारी है.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
दरअसल, मोरक्को और स्पेन के बीच जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. मोरक्को ने ग्रुप स्टेज में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम को हराकर चौंका दिया था. मोरक्को प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा था. हालांकि, अगर मोरक्को की टीम स्पेन को हराने में कामयाब रही तो इसे उलटफेर माना जाएगा. मोरक्को ने 2010 के चैंपियन स्पेन के साथ पिछले विश्व कप में ग्रुप स्टेज में 2-2 से ड्रॉ खेला था. फिलहाल, स्पेन फीफा रैंकिंग में सातवें और मोरक्को 22वें नंबर पर है.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
मोरक्को ने अपने पिछले पांच में से तीन मैच जीत चुकी है और दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. यह टीम अपना अजेय सफर जारी रखना चाहेगी. मोरक्को ने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत क्रोएशिया के खिलाफ गोलरहित मैच के साथ की थी. पहला मैच ड्रॉ कराने के बाद इस टीम ने बेल्जियम को 2-0 से हराया और तीसरे मैच में कनाडा को 2-1 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंची. बहरहाल, फुटबॉल फैंस को इस मुकाबले का इंतजार है. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
Video: कतर में दिखा नेमार का हमशक्ल, सेल्फी लेने के लिए फैंस की लगी कतार
Video: फुटबॉल फैन ने कागज की बनी प्लेन से किया गोल, स्टेडियम में दौड़ी खुशी की लहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)