FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराते हुए विजयी शुरुआत की है. पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रही थीं, लेकिन दूसरे हाफ में स्विट्जरलैंड का खेल थोड़ा अच्छा रहा और उन्होंने जीत अपने नाम की. मैच के पहले 15 मिनट में कैमरून की टीम अधिक आक्रमण करती दिखी थी, लेकिन फिर उनका खेल थोड़ा धीमा हो गया था. जेर्दन शकीरी चार वर्ल्ड कप में खेलने वाले केवल दूसरे स्विस खिलाड़ी बने हैं. 


पहले हाफ में नहीं हुआ कोई गोल


मैच के 10वें मिनट में कैमरून के ब्रायन ब्येमू ने मार्टिन होंगला के असिस्ट पर बेहतरीन शॉट लगाया था, लेकिन उसे सेव कर लिया गया. अगले ही पल कैमरून की ओर से एक और आक्रमण हुआ, लेकिन इसे भी बचा लिया गया. 26वें मिनट में कैमरून की टीम गोल करने के फिर करीब पहुंची, लेकिन इस बार भी उनके आक्रमण को बचा लिया गया. स्विट्जरलैंड की टीम ने 40वें मिनट में पहली बार खुद को गोल के करीब पाया, लेकिन वे भी गोल भेदने में सफल नहीं हुए. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल हासिल नहीं कर सकी.


दूसरे हाफ में स्विट्जरलैंड ने हासिल किया विजयी गोल


दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में ही स्विट्जरलैंड ने बढ़त ले ली थी. जेर्दन शकीरी के असिस्ट पर ब्रील एंबोलो ने बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी. दो मिनट बाद ही कैमरून ने शानदार जवाब दिया, लेकिन सिक्स यार्ड से लिया गया उनका हेडर बचा लिया गया. कैमरून ने लगातार आक्रमण किए, लेकिन गोल हासिल करने में सफल नहीं हो पाए. 66वें मिनट में स्विट्जरलैंड की टीम ने दमदार आक्रमण किया, लेकिन कैमरून के गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए निश्चित गोल को टाला. कॉर्नर किक पर भी स्विस टीम के पास गोल करने का अच्छा मौका था, लेकिन कैमरून के डिफेंडर्स ने सक्रियता दिखाते हुए इसे टाला.


कैमरून ने लगातार संघर्ष किया, लेकिन स्कोर को बराबर नहीं कर सके. अतिरिक्त समय में स्विस टीम ने एक और बेहतरीन अटैक किया, लेकिन कैमरून के डिफेंडर ने अपने शरीर को झोंकते हुए उन्हें दूसरा गोल हासिल करने से रोका. 


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: कतर को टक्कर देने मैदान में उतरेगी सेनेगल, जानें मेजबान टीम के लिए क्यों अहम होगा मुकाबला