Denmark vs Tunisia: फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला डेनमार्क और ट्यूनिशिया के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रॉ रहा. इस डेनमार्क और ट्यूनिशिया ने शानदार खेल दिखाया. मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने का बहुत प्रयास किए पर कोई भी प्लेयर मैच में गोल नहीं कर पाया और यह मुकाबला ड्रॉ हो गया.
फीफा विश्व कप 2022 का पहला गोलरहित मैच
ऐजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड भी बना. दरअसल, डेनमार्क बनाम ट्यूनिशिया का मुकाबला फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला ऐसा मैच बन गया है. जिसमें एक भी गोल नहीं हुआ. इस मैच में दोनों ही टीमों को 0-0 के स्कोर से संतोष करना पड़ा. ड्रॉ मुकाबले के बाद दोनों टीमों को 1-1 मिले हैं.
इस मुकाबले में डेनमार्क की टीम फेवरेट के तौर पर उतरी थी. उन्होंने इस मैच में प्रदर्शन भी शानदार किया पर ट्यूनिशिया ने भी शानदार डिफेंस किया और डेनमार्क की टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया.
एरिक्सन भी नहीं कर पाए गोल
डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम के लिए गोल के कई अवसर भी बनाएं. हालांकि उनके द्वारा बनाए गए अवसर का डेनमार्क टीम फायदा नहीं उठा सकी और यह मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रह गया.
इस मैच में डेनमार्क की टीम पास, पजेशन और एक्यूरेसी में ट्यूनिशिया से आगे रही. मुकाबले में डेनमार्क ने 62 फीसदी पजेशन अपनी पास रखा. वहीं प्लेयर्स ने 596 पास एक दूसरे को किए. वहीं डेनमार्क की टीम का एक्यूरेसी 84 फीसदी रही.
वहीं ट्यूनिशिया की टीम ने 374 पास किए वहीं उनका एक्यूरेसी 74 फीसदी रहा. ट्यूनिशिया और डेनमार्क की टीमें अब 26 नवंबर को दोबारा मैदान पर एक्शन में दिखेगी. उस दिन डेनमार्क का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से और ट्यूनिशिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.
यह भी पढ़ें:
FIFA World Cup Qatar 2022: सऊदी अरब के खिलाफ पेनल्टी पर लियोनल मेसी ने किया शानदार गोल, देखें वीडियो