FIFA WC 2022: कोरिया रिपब्लिक ने दमदार खेल दिखाते हुए उरुग्वे को ड्रॉ पर रोका, कोई नहीं कर सका गोल
FIFA WC 2022 Qatar: लगातार आक्रमण करने के साथ ही कोरिया के खिलाड़ी डिफेंस में भी कमाल रहे और उन्होंने उरुग्वे को कोई मौका नहीं दिया.
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उरुग्वे ने अपने पहले मैच में कोरिया रिपब्लिक के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला है. उरुग्वे को देखें तो कोरिया के पास बहुत बड़े नाम नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने साउथ अमेरिकन टीम को लगातार परेशान किया. मुकाबला काफी कड़ा रहा जिसमें कोरिया की टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया. लगातार आक्रमण करने के साथ ही कोरिया के खिलाड़ी डिफेंस में भी कमाल रहे और उन्होंने उरुग्वे को कोई मौका नहीं दिया. उरुग्वे की टीम थोड़ी अनलकी भी रही क्योंकि उनके दो क्लियर गोल वाले शॉट गोलपोस्ट से टकराकर बाहर हो गए थे.
पहले हाफ में उरुग्वे ने दिखाया थोड़ दबदबा
शुरुआती 10 मिनट में कोरिया का दबदबा देखने को मिला जिन्होंने लगातार आक्रमण किया. हालांकि, अगले 10 मिनट में उरुग्वे ने दमदार वापसी करते हुए दो बार सटीक आक्रमण किए, लेकिन फाइनल थर्ड में बहुत अच्छा नहीं होने के कारण उन्हें गोल नहीं मिला. 34वें मिनट में कोरिया ने एक और अच्छा आक्रमण किया, लेकिन इस बार भी वे टार्गेट को हासिल नहीं कर पाए. 43वें मिनट में उरुग्वे ने हाफ का सबसे बढ़िया मौका बनाया और गोल के एकदम करीब थे. कॉर्नर किक पर डिएगो गोडिन ने शानदार हेडर लगाया और गोलकीपर को बीट कर दिया, लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से टकराकर बाहर आ गया. दोनों टीमों को पहले हाफ में बिना किसी गोल के ही संतोष करना पड़ा.
दूसरे हाफ में कोरिया का दिखा दमखम
दूसरे हाफ में कोरिया का खेल और भी शानदार रहा और उन्होंने लगातार उरुग्वे को परेशान किया. दूसरे हाफ के आठवें मिनट में कोरिया ने एक अच्छा मूव बनाया, लेकिन उरुग्वे ने उन्हें सफल नहीं होने दिया और जवाबी हमला करके उनके ऊपर दबाव बनाया. दोनों टीमों की ओर से लगातार मूव बनाने की कोशिश हो रही थी, लेकिन फाइनल थर्ड में कोई भी सफल नहीं हो पा रहा था. 81वें मिनट में उरुग्वे ने शानदार हमला किया और डार्विन नुनेज ने सटीक शॉट भी लिया, लेकिन उसे टार्गेट पर नहीं रख पाए.
89वें मिनट में फेड्रिको वाल्वेर्डे ने बॉक्स के बाहर से अदभुत शॉट लगाया जिस पर कोरिया का गोलकीपर बीट हो चुका था, लेकिन उरुग्वे का दुर्भाग्य रहा कि एक बार फिर गेंद गोलपोस्ट से लड़कर बाहर हो गई. अगले ही मिनट उरुग्वे के गोलकीपर ने गलती करते हुए बॉक्स के बाहर गेंद कोरिया के खिलाड़ी को थमा दिया जिस पर मिले मौके को ह्यूंग मिन सोन टार्गेट पर नहीं रख पाए.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: कैमरून पर भारी पड़ गया स्विट्जरलैंड का गेम प्लान, रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया