Saudi Arbia beat Argentina: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सऊदी अरब ने बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया. दरअसल, मंगलवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से करारी शिकस्त दे दी. इस मैच में शुरूआती पलों में ही अर्जेंटीना के स्टार और दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने गोल दागा था. हालांकि उनका यह गोल उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका और अर्जेंटीना यह मैच हार गई. इस मुकाबले में जीत के साथ ही सऊदी अरब ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
अर्जेंटीना- सऊदी अरब मैच में बने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
1990 के बाद वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी अरब पहली नॉन यूरोपियन टीम बन गई है.
वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को हराने वाली पिछली तीन टीमें या तो वर्ल्ड कप का खिताब (जर्मनी 2014, फ्रांस 2018) जीती हैं या फाइनल (क्रोएशिया, 2018) तक का सफर तय किया है.
अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 4 अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पांचवें फुटबॉलर बन गए हैं. इस दिग्गज फुटबॉलर ने फीफा वर्ल्ड कप 2006, फीफा वर्ल्ड कप 2014, फीफा वर्ल्ड कप 2018 और फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल किए.
साल 2019 जुलाई के बाद अर्जेंटीना को कुल 36 मुकाबले के बाद पराजय का सामना करना पड़ा है.
अन्टोनियो कारबजल (मेक्सिको), लोथर मैथ्यूज (जर्मनी) और राफेल मार्किज (मेक्सिको) के बाद अर्जेंटीना के लियनोल मेसी चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने पांच विश्व कप में शिरकत की है. मेसी अब तक 2006, 2010, 2014, 2018, 2022 विश्व में शामिल हो चुके हैं.
सऊदी अरब ने सबको चौंकाया
अर्जेंटीना को हराकर सऊदी अरब ने सबको चौंका दिया है. इस मुकाबले में 1-0 से पिछड़ने के बाद सऊदी अरब ने शानदार वापसी की. सऊदी की ओर से 48वें मिनट में गोल सालेह ने गोल किया. वहीं इसके बाद 53वें मिनट में सलेम अल्दावसरी ने गोल कर सऊदी अरब को बढ़त दिला दी और यह मुकाबला 2-1 से जीता दिया.
यह भी पढ़ें:
FIFA World Cup Qatar 2022: सऊदी अरब के खिलाफ पेनल्टी पर लियोनल मेसी ने किया शानदार गोल, देखें वीडियो