FIFA WC 2022 Qatar: जर्मनी को ओपनर मैच से पहले झटका, जापान के खिलाफ नहीं खेलेंगे स्ट्राइकर लेरॉय साने
Fifa World Cup: जर्मनी की टीम को ओपनर मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्ट्राइकर लेरॉय साने जापान के खिलाफ 23 नवंबर को मैच में नहीं उतरेंगे. उनके घुटने में चोट है.
![FIFA WC 2022 Qatar: जर्मनी को ओपनर मैच से पहले झटका, जापान के खिलाफ नहीं खेलेंगे स्ट्राइकर लेरॉय साने fifa wc 2022 Shock to Germany before opener match Leroy Sane will not play against Japan FIFA WC 2022 Qatar: जर्मनी को ओपनर मैच से पहले झटका, जापान के खिलाफ नहीं खेलेंगे स्ट्राइकर लेरॉय साने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/1d2b28eaca9c715255cb68a7430c1fc31669121338495127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Germany vs Japan: जर्मनी की टीम को जापान के विरुद्ध खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है. इस मुकाबले में टीम के आक्रामक खिलाड़ी लेरॉय साने नहीं खेलेंगे. विश्व कप में जर्मनी अपने अभियान का आगाज 23 नवंबर को जापान के खिलाफ करेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कतर के दोहा में खेला जाएगा. टीम के मुताबिक लेरॉय के घुटने में चोट है. उसने यह जानकारी मंगलवार को साझा की.
ट्रेनिंग में नहीं लिया हिस्सा
जर्मनी की टीम में लेरॉय साने का बड़ा नाम है. उनके रहने से विपक्षी टीम दहशत में रहती हैं. 26 वर्षीय जर्मनी के इस स्टार फुटबॉलर ने उत्तरी कतर में फाइनल ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं लिया. जापान और जर्मनी के बीच बुधवार को मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि वह कितने समय बाद टीम में वापसी करेंगे. इसके बाद जर्मनी को 27 नवंबर को स्पेन के खिलाफ मुकाबला खेलना है. वहीं यह टीम फीफा वर्ल्ड कप में आखिरी ग्रुप मैच 1 दिसंबर को कोस्टारिका के खिलाफ खेलेगी.
2018 में पहले राउंड से बाहर हुई थी टीम
जर्मनी की टीम अब तक चार बार फीफा वर्ल्ड कप जीत चुकी है. लेकिन साल 2018 का विश्व कप उसके लिए यादगार नहीं रहा. इस विश्व कप में जर्मनी की टीम पहले दौर से बाहर हो गई थी. वर्ल्ड कप 2022 में जर्मनी की टीम पिछली यादों से उबरना चाहेगी. हालांकि टीम के लिए राहत की बात यह है कि उसके स्टार स्ट्राइकर निकलास फुलक्रग जो कुछ दिन पहले फ्लू से संक्रमित हो गए थे वह ट्रेनिंग पर लौट आए हैं. जापान के खिलाफ पहले मैच में उनका खेलना तय है.
ग्रुप E में है जर्मनी
जर्मनी की टीम ग्रुप ई में हैं. जहां उसके अलावा दूसरी टीमें कोस्टारिका, जापान और स्पेन हैं. ग्रुप ई में अभी तक किसी टीम ने मैच नहीं खेला है. इस ग्रुप में मैचों की शुरुआत 23 नवंबर से होगी.
यह भी पढ़ें:
FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत, नीदरलैंड्स भी जीती; वेल्स-यूएसए मैच हुआ ड्रॉ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)